Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले 4 कैच छोड़कर भारत को दिलाई हार, फिर बाउंड्री पर की बेशर्मी की हद पार! यशस्‍वी जायसवाल पर भड़के फैंस

    Updated: Wed, 25 Jun 2025 01:35 PM (IST)

    इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले टेस्ट में यशस्‍वी जायसवाल अपनी खराब फील्डिंग के कारण आलोचनाओं का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने कई कैच छोड़े, जिससे भारत को पहले टेस्ट में 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। फैंस उनके मैदान पर डांस करने वाले वीडियो से भी नाराज हैं। हेड कोच गौतम गंभीर ने हालांकि कहा कि कैच छूटना खेल का हिस्सा है और कोई जानबूझकर ऐसा नहीं करता। 

    Hero Image

    यशस्‍वी ने छोड़े 4 कैच। इमेज- एजेंसी एक्‍स

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। इंग्‍लैंड के खिलाफ हेडिंग्‍ले टेस्‍ट में शतक लगाने वाले यशस्‍वी जायसवाल लगातार आलोचनाओं का शिकार हो रहे हैं। मैदान पर की गई गलतियों की वजह से फैंस उनसे खासे नाराज हैं। खराब फील्डिंग के चलते भारत को लीड्स में खेले गए पहले टेस्‍ट में 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैदान पर भारतीय फील्‍डर्स ने कई कैच ड्रॉप किए। अकेले यशस्‍वी जायसवाल ने ही 4 कैच छोड़ दिए। इससे इंग्‍लैंड के बल्‍लेबाजों को और रन बनाने का मौका मिल गया।

    फैंस का फूटा गुस्‍सा

    इसके बाद यशस्‍वी को हेडिंग्ले में इंग्लैंड के फैंस से मजाक का सामना करना पड़ा। हर बार जब जायसवाल ने सही फील्डिंग की तो उनका मजाक उड़ाया गया। एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पहले टेस्‍ट के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया। इसमें देखा जा सकता है कि बाउंड्री पर तैनात यशस्‍वी जायसवाल मुस्‍कुराते हुए डांस कर रहे हैं। इस वीडियो को देखकर फैंस काफी भड़क गए।

     

     

     

    डकेट का कैच पड़ गया भारी

    जायसवाल ने दूसरी पारी में बेन डकेट का कैच छोड़ा, इसके बाद उन्‍होंने 149 रन की पारी खेली। जैक क्रॉली के 65 रन ने भी टीम को नुकसान पहुंचाया। मिडिल ऑर्डर के लड़खड़ाने से भारत को उम्मीद जगी, लेकिन जो रूट (53)* और डेब्यू करने वाले जेमी स्मिथ (44)* ने नाबाद 71 रन की साझेदारी करके मैच को समाप्त कर दिया।

    कैच छूटते हैं

    भारतीय कोच गौतम गंभीर ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से कहा, "कैच छूटते हैं। बेहतरीन फील्डरों ने कैच छोड़े हैं। उनमें से किसी ने भी जानबूझकर ऐसा नहीं किया। शुभमन गिल के लिए भारतीय टेस्ट कप्तान के तौर पर अपने कार्यकाल की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उन्होंने कहा कि कैच छूटना और बल्लेबाजी का ध्वस्त होना उनकी हार का मुख्य कारण नहीं था।

    मैच के बाद उन्होंने कहा, "यह एक शानदार टेस्ट था, हमारे पास मौके थे। कैच छूटना, लोअर ऑर्डर का योगदान न देना हमें महंगा पड़ा।" गिल ने कहा, "कल हम उन्हें 430 रन देने के बारे में सोच रहे थे, लेकिन हमारे आखिरी विकेट 25 रन पर गिर गए।"

    ये भी पढ़ें: Rishabh Pant को हेडिंग्‍ले में बैक टू बैक शतक का मिला इनाम, ICC टेस्‍ट रैंकिंग में लगाई ऐतिहासिक छलांग