Rishabh Pant को हेडिंग्ले में बैक टू बैक शतक का मिला इनाम, ICC टेस्ट रैंकिंग में लगाई ऐतिहासिक छलांग
ऋषभ पंत और बेन डकेट हेडिंग्ले टेस्ट में शतकीय पारियों के बाद ICC टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग पर पहुंच गए हैं। पंत 800 रेटिंग अंक हासिल करने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बने और उन्होंने सातवां स्थान प्राप्त किया। डकेट भी पांच पायदान ऊपर चढ़कर आठवें स्थान पर आ गए। शुभमन गिल और अन्य खिलाड़ियों की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है, जबकि जो रूट शीर्ष पर बने हुए हैं। जसप्रीत बुमराह गेंदबाजों में पहले स्थान पर हैं।
पंत को ताजा रैंकिग में हुआ फायदा। इमेज- बीसीसीआई
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट को हेडिंग्ले में पहले टेस्ट के दौरान शतकीय पारी के लिए बड़ा इनाम मिला है। दोनों ICC मेंस टेस्ट बल्लेबाज रैंकिंग में नए करियर की सर्वोच्च रेटिंग पर पहुंच गए हैं। पंत जिम्बाब्वे के एंडी फ्लावर के बाद दूसरे विकेटकीपर बन गए हैं, जिन्होंने एक ही टेस्ट मैच में दो शतक बनाए हैं।
उन्होंने लीड्स टेस्ट में 134 और 118 रनों की पारी खेली थी। हालांकि, इंग्लैंड ने पांच विकेट से इस मुकाबले को जीता। पंत ने टेस्ट बल्लेबाजों की सूची में एक स्थान की छलांग लगाई है। उन्होंने सातवें स्थान पर पहुंचकर अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग हासिल की। पंत टेस्ट इतिहास में 800 रेटिंग अंक हासिल करने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बने हैं।
प्लेयर ऑफ द मैच बने डकेट
डकेट ने पहले टेस्ट में 62 और 149 रन की पारी खेली। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग भी हासिल की। वह टेस्ट बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग में पांच पायदान की छलांग लगाकर आठवें स्थान पर पहुंच गए। इंग्लैंड के साथी ओली पोप तीन पायदान की बढ़त के साथ 19वें स्थान पर और जेमी स्मिथ 27वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
भारत के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल पहली पारी में शतक लगाने के बाद पांच पायदान ऊपर चढ़कर 20वें स्थान पर पहुंच गए। इंग्लैंड के अनुभवी खिलाड़ी जो रूट नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज बने हुए हैं, जबकि उनके सबसे करीबी प्रतिद्वंद्वी उनके साथी हैरी ब्रूक हैं।
श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच ड्रॉ हुए पहले टेस्ट में उनके कई खिलाड़ियों ने बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग में जगह बनाई है। इसमें मुशफिकुर रहीम सबसे आगे हैं, जिन्होंने गॉल में 163 रनों की पारी खेली थी। रहीम ने टेस्ट बल्लेबाजों की सूची में 11 पायदान की छलांग लगाकर 28वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि टीम के उनके साथी नजमुल हुसैन शांतो ने इसी मैच में दो शतक जड़ने के बाद 21 पायदान की छलांग लगाकर 29वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
मेंस टेस्ट बैटिंग रैकिंग
- जो रूट: 889
- हैरी ब्रूक: 874
- केन विलियमसन: 867
- यशस्वी जायसवाल: 851
- स्टीव स्मिथ: 824
- टेम्बा वाबुमा: 806
- ऋषभ पंत: 801
- बेन डकेट: 787
जसप्रीत बुमराह टॉप पर
टेस्ट गेंदबाजों की ताजा रैंकिंग में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है, जिसमें भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने हेडिंग्ले टेस्ट में एक बार फिर पांच विकेट चटकाने के बाद शीर्ष स्थान पर अपना स्थान बरकरार रखा है। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के लिए कुछ खुशी की बात यह रही कि उन्होंने इसी टेस्ट में बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन के बाद टेस्ट ऑलराउंडरों की सूची में तीन पायदान की छलांग लगाकर पांचवां स्थान हासिल किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।