Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: दूसरा टेस्ट मैच खेलेंगे जसप्रीत बुमराह, एजबेस्टन में एक बात ने कर दिया प्लान का खुलासा!

    Updated: Sat, 28 Jun 2025 06:24 PM (IST)

    भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट टीम प्रबंधन के लिए काफी अहम है। ये बात कोच गौतम गंभीर काफी बार दोहरा चुके हैं। इसी कारण अंदाजा लगाया जा रहा था कि बुमराह एजबेस्टन में दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे। हालांकि अब कुछ अलग संकेत मिले हैं।

    Hero Image
    एजबेस्टन में बुमराह ने दिए दूसरा मैच खेलने के संकेत

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड दौरे से पहले टीम इंडिया के मैनेजमेंट ने साफ कर दिया था कि जसप्रीत बुमराह पूरे पांच टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे। इसका कारण उनका वर्कलोड मैनजमेंट बताया गया था। पहले टेस्ट मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। फिर भी ये तय माना जा रहा था कि बुमराह दूसरा टेस्ट नहीं खेलेंगे। अब ऐसा लग रहा है कि बुमराह एजबेस्टन दो जुलाई से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच में खेल सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुमराह ने पहले मैच की पहली पारी में पांच विकेट लेकर अपनी काबिलियत दिखाई। हालांकि, दूसरी पारी में उनको विकेट नहीं मिला और नतीजा ये रहा कि भारत को हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में साफ देखने को मिला कि अगर बुमराह हिट नहीं होते हैं तो भारतीय टीम का गेंदबाजी अटैक भी हिट नहीं होता है।

    यह भी पढ़ें- प्रैक्टिस सेशन के बीच शुरू हुई WWE वाली फाइट, Morne Morkel ने Arshdeep Singh को किया चित- VIDEO

    एजबेस्टन में दिखा अलग नजारा

    बुमराह के दूसरा टेस्ट मैच में न खेलने की खबरें तय मानी जा रही थीं। इस बीच शनिवार को एजबेस्टन में बुमराह ने जो कर दिखाया उससे लगने लगा है कि वह दूसरे टेस्ट मैच में भी भारतीय आक्रमण की कमान संभाल सकते हैं। इसका कारण है टीम इंडिया का नेट सेशन। बुमराह को नेट्स पर पूरे दम के साथ अभ्यास करते हुए देखा गया। आमतौर पर होता ये है कि जो खिलाड़ी प्लेइंग-11 की रेस में होते हैं या जिनका खेलना पक्का होता है वो नेट्स पर जमकर पसीना बहाते हैं। बुमराह का नेट्स पर पूरे दम के साथ अभ्यास करना बताता है कि बुमराह तैयार हैं दूसरा टेस्ट मैच खेलने को।

    बुमराह के नेट सेशन के वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। पहले टेस्ट मैच में बुमराह ने 43.4 ओवर गेंदबाजी की थी। दोनों पारियों को मिलाकर उन्होंने 140 रन दिए थे और पांच विकेट लिए थे।

    गंभीर ने दिए थे संकेत

    हालांकि, टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने संकेत दिए थे कि उनके लिए बुमराह का वर्कलोड काफी मायने रखता है क्योंकि आने वाले दिनों में टीम को काफी क्रिकेट खेलनी है। गंभीर ने कहा था कि वह बुमराह को जितना हो सके आराम देना चाहते हैं। उन्होंने कहा, "हमारे प्लान सेम हैं। बुमराह का वर्कलोड मैनेज करना हमारे लिए अहम है क्योंकि अभी काफी क्रिकेट आना बाकी है। ये टूर जब शुरू हुआ था तब ये तय हो गया था कि वह तीन टेस्ट मैच खेलेंगे। हमने अभी तक ये फैसला नहीं किया है कि ये तीन टेस्ट कौनसे होंगे। हमें देखना होगा कि उनका शरीरा कैसा है।"

    गंभीर के बयान को समझा जाए तो बुमराह कौनसे तीन टेस्ट मैच खेलेंगे वो पक्का नहीं है। ऐसे में अगर ये दिग्गज गेंदबाज दूसरे टेस्ट मैच में भी खेलता दिख जाए तो हैरानी नहीं होगी।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG 2nd Test: Jofra Archer खेलेंगे दूसरा टेस्‍ट? इंग्लिश मैनेजमेंट ने किया खुलासा, भारत लेगा राहत की सांस