Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG 2nd Test: Jofra Archer खेलेंगे दूसरा टेस्‍ट? इंग्लिश मैनेजमेंट ने किया खुलासा, भारत लेगा राहत की सांस

    इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के मैनेजिंग डायरेक्‍टर रॉब की ने बर्मिंघम टेस्ट में जोफ्रा आर्चर के खेलने की संभावना पर बात की। आर्चर को इंग्लैंड की टीम में शामिल किया गया है। उन्होंने हाल ही में काउंटी चैंपियनशिप में ससेक्स के लिए खेलते हुए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में वापसी की है। आर्चर ने चार साल बाद टेस्ट टीम में वापसी की है।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Sat, 28 Jun 2025 04:30 PM (IST)
    Hero Image
    4 साल बाद हो रही जोफ्रा की वापसी। इमेज- एक्‍स

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। इंग्‍लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट के लिए बर्मिंघम पहुंच चुकी भारतीय टीम अप्‍शनल प्रैक्टिस सेशन में पसीना बहा रही है। लीड्स टेस्‍ट हारकर आ रही युवा शुभमन गिल की टीम एजबेस्टन में जोरदार वापसी करना चाहेगी। दूसरे टेस्‍ट के लिए इंग्‍लैंड की टीम में जोफ्रा आर्चर को शामिल किया गया था। हालांकि, वह एजबेस्टन टेस्‍ट खेलेंगे या नहीं इस पर बड़ी अपडेट सामने आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    4 साल बाद हो रही वापसी

    इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के मैनेजिंग डायरेक्‍टर रॉब की ने हाल ही में बर्मिंघम टेस्ट में जोफ्रा आर्चर के खेलने की संभावना पर बात की। आर्चर को इंग्लैंड की टीम में शामिल किया गया है। उन्होंने हाल ही में काउंटी चैंपियनशिप में ससेक्स के लिए खेलते हुए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में वापसी की है। आर्चर ने चार साल बाद टेस्ट टीम में वापसी की, उन्होंने आखिरी बार 2021 में भारत के खिलाफ खेला था।

    हाल ही में रॉब की से पूछा गया कि क्या यह तेज गेंदबाज भारत के खिलाफ दूसरा टेस्ट खेलने के लिए पर्याप्त रूप से फिट है। ईसीबी के प्रबंध निदेशक ने कहा कि वह अगले दो टेस्ट में से कम से कम एक खेल सकते हैं। हालांकि, उन्होंने बर्मिंघम में पहली गेंद डालने की संभावना से भी इनकार नहीं किया।

    अगले 2 में से 1 टेस्‍ट खेलेंगे

    रॉब की ने स्काई स्पोर्ट्स से कहा, "मुझे लगता है कि वह अगले दो टेस्ट में से कम से कम एक खेलेंगे। कौन जानता है? वह एजबस्टन टेस्ट की पहली गेंद फेंक सकते हैं। सभी विकल्प उपलब्ध हैं।" की ने खुलासा किया कि अगर टीम मैनेजमेंट को लगता है कि आर्चर अभी टेस्ट क्रिकेट के लिए तैयार नहीं है, तो वह वापस जाकर ससेक्स के लिए आखिरी दो मैच भी खेल सकते हैं।

    भारत के खिलाफ 4 विकेट लिए

    उन्होंने कहा, "अगर वह फिट नहीं हैं, तो एक मौका है कि वह वापस जाकर चैंपियनशिप के आखिरी दो मैच खेल सकते हैं। हमें लगता है कि यह उसके लिए सबसे अच्छी बात है। ऐसा हो सकता है कि अगर वह एजबेस्टन में नहीं भी खेलता है, तो भी उसे टीम में रखना सबसे अच्छी बात होगी।" ससेक्स का अगला मैच 29 जून को होव में वारविकशायर के खिलाफ शुरू होगा। आर्चर ने भारत के लिए दो टेस्ट मैच खेले हैं और 30.50 की औसत से चार विकेट लिए हैं।

    ये भी पढ़ें: IND vs ENG: 7 दिन आराम के बाद भी दूसरा टेस्‍ट नहीं खेलेंगे बुमराह! जस्‍सी जितना वर्कलोड दुनिया के किसी तेज गेंदबाज पर नहीं