Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: 7 दिन आराम के बाद भी दूसरा टेस्‍ट नहीं खेलेंगे बुमराह! जस्‍सी जितना वर्कलोड दुनिया के किसी तेज गेंदबाज पर नहीं

    Updated: Sat, 28 Jun 2025 01:36 PM (IST)

    भारत और इंग्‍लैंड के बीच दूसरा टेस्‍ट मैच बर्मिंघम में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम के लिए 2 बैड न्‍यूज सामने आई हैं। भारत ने इस मैदान पर कोई टेस्‍ट नहीं जीत। दूसरा वर्कलोड के चलते भारतीय तेज गेंदबाजी की धार जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है। ऐसे में सवाल उठ रहे कि 7 दिन रेस्‍ट के बाद भी आराम क्‍यों दिया जा रहा है?

    Hero Image
    पहले टेस्‍ट में बुमराह ने लिए 5 विकेट। इमेज- बीसीसीआई

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। शुभमन गिल की कप्‍तानी वाली भारतीय टेस्‍ट टीम इन दिनों इंग्‍लैंड के दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच खेली जा रही 5 टेस्‍ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला भारतीय टीम गंवा चुकी है। अब दूसरे टेस्‍ट के लिए दोनों ही टीम बर्मिंघम पहुंच गई हैं। इस मैच में गिल की कोशिश जोरदार कमबैक पर होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीम के लिए 2 बुरी खबर

    दूसरा टेस्‍ट 2 जुलाई से एजबेस्टन में शुरू होगा। इस टेस्‍ट में भारतीय टीम के लिए 1 नहीं 2 बुरी खबर हैं। एक तो एजबेस्‍टन में भारतीय टीम कभी भी टेस्‍ट मैच नहीं जीती है। दूसरा भारतीय तेज गेंदबाजी की रीढ़ जसप्रीत बुमराह को दूसरे टेस्‍ट के लिए आराम दिया जा सकता है। वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते बुमराह अब लॉर्ड्स में खेले जाने वाले तीसरे टेस्‍ट में नजर आ सकते हैं।

    बुमराह खेलेंगे 3 टेस्‍ट

    इंग्‍लैंड सीरीज शुरू होने से पहले ही यह तय हो गया था कि जसप्रीत बुमराह 5 मैचों की सीरीज में 3 टेस्‍ट ही खेलेंगे। एक्‍सपर्ट्स का मानना है कि वह पहले के बाद तीसरा और 5वां टेस्‍ट खेल सकते हैं। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि पहले और दूसरे टेस्‍ट के बीच 7 दिनों का अंतर है। तो क्‍या बुमराह के आराम के लिए 7 दिन का समय पर्याप्‍त नहीं है?

    बुमराह पर बहुत ज्‍यादा लोड

    आपको बता दें कि बुमराह को अगर दूसरा टेस्ट खेलना है को रिदम में आने के लिए कम से कम 2 से 3 दिन अभ्‍यास भी करना होगा। इतना ही नहीं लीड्स से बर्मिंघम तक सफर में भी एक दिन लग गया होगा।

    ऐसे में भारतीय तेज गेंदबाज को आराम के लिए ज्‍यादा समय नहीं मिला। इसके अलावा बुमराह पर दुनिया के किसी भी गेंदबाज से ज्‍यादा वर्कलोड है। वह 1 जनवरी 2024 से टेस्‍ट क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा ओवर फेंकने वाले तेज गेंदबाज हैं।

    400 से ज्‍यादा ओवर कर चुके

    • जसप्रीत बुमराह ने 1 जनवरी 2024 से अब तक 400 से ज्‍यादा टेस्‍ट ओवर किए हैं।
    • लाल गेंद से कोई अन्‍य तेज गेंदबाज उनके आसपास भी नहीं है।
    • जस्‍सी ने इस दरमियान 410.4 ओवर किए हैं।
    • 362.3 ओवर के साथ ऑस्‍ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्‍टार्क इस लिस्‍ट में दूसरे नंबर पर हैं।
    • भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्‍मद सिराज ने पिछले नव वर्ष से अब तक टेस्‍ट में 355.3 ओवर गेंदबाजी की।
    • इतना ही नहीं बुमराह विकेट के मामले में भी अब्‍बल हैं।
    • 1 जनवरी 2024 से वह सबसे ज्‍यादा 78 विकेट भी चटका चुके हैं।

    1 जनवरी 2024 से सबसे ज्‍यादा ओवर (तेज गेंदबाज)

    • जसप्रीत बुमराह: 410.4 ओवर
    • मिचेल स्‍टार्क: 362.3 ओवर
    • पैट कमिंस: 359.1 ओवर
    • मोहम्‍मद सिराज: 355.3 ओवर
    • गस एटकिंसन: 328 ओवर

    ये भी पढ़ें: IND vs ENG 2nd Test: Edgbaston के आंकड़ों ने की हवा टाइट, आपदा को अवसर में बदल सकते हैं Shubhman Gill