Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'इंग्लैंड दौरे के लिए उसकी जगह...', श्रेयस को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर का चौंकाने वाला बयान, सरफराज-जुरेल का दिया उदाहरण

    Updated: Sun, 29 Jun 2025 02:07 PM (IST)

    भारतीय क्रिकेटी टीम 5 मैचों की टेस्‍ट सीरीज के लिए इन दिनों इंग्‍लैंड के दौरे पर है। इस सीरीज के लिए श्रेयस अय्यर को भारतीय टीम में नहीं चुना गया था। अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बताया कि उन्‍हें टीम में जगह क्‍यों नहीं मिली है। इसके अलावा उन्‍होंने सरफराज खान और ध्रुव जुरेल का उदाहरण भी दिया है।

    Hero Image
    1 साल से टेस्‍ट नहीं खेले श्रेयस। इमेज- एक्‍स

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। इंग्‍लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्‍ट सीरीज के लिए जब भारतीय टीम का एलान किया गया तो स्‍क्वॉड में कई नाम नदारद थे। इनमें श्रेयस अय्यर और सरफराज खान शामिल हैं। भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने बताया कि श्रेयस को टीम में जगह क्‍यों नहीं मिलती।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घरेलू सर्किट और इस साल भारत की वनडे टीम में शानदार प्रदर्शन के बावजूद मुंबई के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर किसी भी स्थिति में इंग्लैंड में टेस्ट टीम में जगह नहीं बना पाते। मई में घोषित भारत की 18 सदस्यीय टीम से अय्यर को बाहर किए जाने पर सवाल उठे थे। इससे उनके टेस्‍ट करियर पर प्रश्‍न चिन्‍ह लग गया था। अय्यर आईपीएल में शानदार फॉर्म में थे। उन्होंने पंजाब किंग्‍स को उपविजेता बनाया। 18वें सीजन में उन्होंने 50 से अधिक की औसत और 175.07 की शानदार स्ट्राइक रेट से 39 छक्कों के साथ 604 रन बनाए।

    2024 में खेला था आखिरी टेस्‍ट

    नौ प्रथम श्रेणी मैचों में अय्यर ने दो शतक और तीन फिफ्टी की बदौलत 699 रन बनाए। वह आखिरी बार इंग्लैंड के खिलाफ 2024 की घरेलू सीरीज में टेस्‍ट खेलते नजर आए थे। चोपड़ा ने बताया कि कैसे सरफराज खान भी इंग्लैंड में जगह बनाने से चूक गए। 8 साल बाद वापसी करने वाले करुण नायर और डेब्‍यू करने वाले साई सुदर्शन के अलावा सभी भारतीय बल्‍लेबाजों का प्रदर्शन शानदार रहा। हालांकि, लोअर ऑर्डर लड़खड़ा गया।

    पंत ने लगाए थे 2 शतक

    उप-कप्तान ऋषभ पंत ने 2, केएल राहुल, कप्तान शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने 1-1 शतक लगाए। श्रेयस अय्यर को लेकर चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "बल्लेबाजी में कोई समस्या नहीं है। लेकिन उसे अपने मौके का इंतजार करना होगा। उसे अभी सीधे मौका नहीं मिलेगा। वह इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में कभी जगह नहीं बना पाता। बाकी बचे हुए खिलाड़ियों को भी मौका नहीं मिला है।"

    बाहर बैठे हैं जुरेल

    उन्होंने कहा, "अगर आप इसके बारे में सोचें तो करुण नायर ने अभी-अभी खेला है। सरफराज खान को मौके नहीं दिए जा रहे हैं। ध्रुव जुरेल बाहर बैठे हैं। जो खिलाड़ी पहले से ही वहां हैं अगर उन्हें मौके नहीं मिल रहे हैं, तो श्रेयस अय्यर को कैसे मौका मिल सकता है?"

    चोपड़ा ने कहा, "मुझे पता है कि उनका प्रथम श्रेणी में अच्‍छा प्रदर्शन रहा। उनका आईपीएल अच्छा रहा, उन्होंने पंजाब किंग्स को फाइनल में पहुंचाया। उन्होंने व्हाइट-बॉल क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन उनका समय आएगा। उन्हें बस थोड़ा इंतजार करना होगा।"

    ये भी पढ़ें: IND vs ENG: भारत अगर सीरीज हारता है तो गिल की कप्‍तानी का क्‍या? रवि शास्‍त्री ने मैनेजमेंट से कर दी खास मांग