Sanju Samson की हुई सफल सर्जरी, IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान के खेलने को लेकर आया बड़ा अपडेट
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की उंगली की सर्जरी सफल हुई है। इस बात पर भी अपडेट मिल गया है कि वो आईपीएल 2025 से पहले फिट हो पाएंगे याा नहीं। संजू सैमसन को आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करना है। सैमसन को इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टी20 इंटरनेशनल मैच के दौरान चोट लगी थी। इस चोट के कारण वो रणजी ट्रॉफी मुकाबला नहीं खेल पाए थे।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की उंगली की सफल सर्जरी हुई और उनके आईपीएल 2025 तक फिट हो जाने की उम्मीद है। सैमसन को आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करना है।
संजू सैमसन की मंगलवार को सर्जरी हुई और उन्हें ठीक होने में एक सप्ताह का समय लगेगा। सैमसन को इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें व अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच में चोट लगी थी। जोफ्रा आर्चर की गेंद उनके हाथ में लगी थी। उस मैच में सैमसन ने 7 गेंदों में 16 रन बनाए थे। फिर उनकी जगह ध्रुव जुरैल ने विकेटकीपिंग की थी और भारत ने 150 रन के विशाल अंतर से मैच जीता था।
चोट के कारण नुकसान
चोट के कारण संजू सैमसन रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हिस्सा नहीं ले सके। जम्मू-कश्मीर के खिलाफ सैमसन को केरल का प्रतिनिधित्व करना था। 8 फरवरी से यह मुकाबला पुणे में खेला गया था।
Get well soon, skipper 💗 pic.twitter.com/fpozV5sI5w
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) February 12, 2025
इसके अलावा संजू सैमसन का इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज में भी प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। उन्होंने पांच मैचों में महज 10.20 की औसत से कुल 51 रन बनाए जबकि उनका स्ट्राइक रेट 118.60 का रहा।
यह भी पढ़ें: 'संभल जाओ नहीं तो दिमाग कर देगा खेल', रविचंद्रन अश्विन ने दी संजू सैमसन को सलाह, मान ली बात तो बनेंगे रन
सैमसन की फजीहज
संजू सैमसन ने आखिरी वनडे 2023 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था, जहां उन्होंने शतक जमाया था। इसके बाद भारत ने 2024 में केवल तीन वनडे खेले। सैमसन को विजय हजारे ट्रॉफी में केरल के वनडे स्क्वाड से बाहर किया गया क्योंकि वह टूर्नामेंट से पहले तैयारी शिविर में शामिल नहीं हुए थे।
बहरहाल, संजू सैमसन अब आगामी आईपीएल में क्रिकेट एक्शन में नजर आ सकते हैं। राजस्थान रॉयल्स ने सैमसन की कप्तानी में पिछले साल प्लेऑफ तक का सफर तय किया था। आईपीएल 2024 के दूसरे क्वालीफायर में राजस्थान रॉयल्स को सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।