IND vs ENG: भारतीय टीम को लगा जोरदार झटका, स्टार विकेटकीपर को लगी चोट; इतने समय के लिए हुआ बाहर
भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को पांच मैचों की टी20 सीरीज में 4-1 से हरा दिया। इस सीरीज का आखिरी मैच मुंबई में खेला गया था जिसमें भारत ने रिकॉर्ड150 रनों से जीत हासिल की। इसके बाद टीम इंडिया में खुशी का माहौल था। हालांकि अब ऐसी खबर आई है जो टीम इंडिया के खिलाड़ियों को अच्छी नहीं लगेगी। टीम का एक स्टार चोटिल हो गया है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज खत्म हो चुकी है। अब वनडे की तैयारी है। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत छह फरवरी से हो रही है। हालांकि, इस सीरीज से पहले भारत के लिए अच्छी खबर नहीं आई है। टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन चोटिल हो गए हैं।
संजू पांच मैचों की टी20 सीरीज में भारत का हिस्सा थे। हालांकि, उनका बल्ला एक भी मैच में नहीं चला था और वह एक ही तरह से बार-बार शॉर्ट पिच गेंदो पर आउट हुए थे। इसी दौरान उन्हें चोट लगी और वह लंबे समय के लिए क्रिकेट से दूर हो गए हैं।
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: 'ऐसी सेंचुरी देखी नहीं कभी', Abhishek Sharma की पारी देख गुरु गंभीर हो गए गदगद
उंगली में लगी चोट
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, संजू को उंगली में चोट लग गई है जिसके कारण वह पांच से छह सप्ताह के लिए क्रिकेट से दूर हो गए हैं। वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पांचवें टी20 के दौरान इंग्लैंड के तूफानी गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की गेंद संजू की तर्जनी उंगली में लगी थी। इस चोट ने उन्हें क्रिकेट से दूर कर दिया है और अब वह रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में केरल के लिए नहीं खेल पाएंगे।
पीटीआई ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि संजू अपने घर तिरुवनंतपुरम लौट गए हैं और वह एनसीए में रिहैब के बाद ही अभ्यास शुरू करेंगे। प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में लौटने के लिए उन्हें एनसीए से हरी झंडी की जरूरत होगी। बीसीसीआई सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर पीटीआई को बताया, "सैमसन को दाहिने हाथ की तर्जनी उंगली में चोट लग गई है। नेट्स पर लौटने के लिए उन्हें पांच से छह महीन का समय लगेगा। इसलिए उनके रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में खेलने की संभावना नहीं है।"
करेल को आठ से 12 फरवरी के बीच पुणे में जम्मू-कश्मीर के खिलाफ क्वार्टर फाइनल खेलना है। सूत्र ने कहा, "पूरी संभावना है कि अब वह आईपीएल में सीधा राजस्थान रॉयल्स के साथ ही वापसी करें।"
वनडे टीम का नहीं हैं हिस्सा
सैमसन इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत का हिस्सा नहीं हैं। न ही वह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी गई टीम का हिस्सा हैं। टी20 सीरीज में उनका बल्ला अच्छे से चला नहीं। बांग्लादेश और फिर साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक जमाने वाले संजू इंग्लैंड के खिलाफ एक भी अर्धशतकीय पारी नहीं खेल सके। संजू ने पांच मैचों में सिर्फ 51 रन बनाए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।