IND vs ENG: मैच जीतने के बाद सूर्यकुमार यादव ने तोड़ा वरुण चक्रवर्ती का दिल, ड्रेसिंग रूम में जो किया उसका Video हो गया वायरल
टीम इंडिया ने इंग्लैंड को पांच मैचों की टी20 सीरीज में हरा दिया। भारत ने ये सीरीज 4-1 से अपने नाम की। इसी जीत के हीरो रहे मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती जिन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया। मैच के बाद टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने ड्रेसिंग रूम में वरुण का दिल तोड़ दिया। वरुण सबके सामने सूर्या का मुंह ताकते रह गए।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने इंग्लैंड को पांच मैचों की टी20 सीरीज में 4-1 से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में अपना विजयी क्रम जारी रखा है। पूरी सीरीज में टीम इंडिया का दबदबा देखने को मिला। इस मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में सू्र्यकुमार यादव ने वरुण चक्रवर्ती का दिल तोड़ दिया।
वरुण वो खिलाड़ी हैं जिन्होंने भारत को इस सीरीज जिताने में अहम रोल निभाया था। इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों में वरुण ने 14 विकेट अपने नाम किए। वह सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। इसके बाद भी सूर्यकुमार ने कुछ ऐसा कर दिया जिससे इस मिस्ट्री स्पिनर का दिल टूट गया और वह मुंह ताकते रह गए।
ये है मामला
दरअसल, टीम इंडिया में एक परंपरा सी बन गई है कि हर सीरीज के बाद बेस्ट फील्डर का मेडल दिया जाता है। सीरीज में जिस खिलाड़ी ने लगातार अच्छी फील्डिंग की होती है उसे ये मेडल मिलता है। मुंबई में खेले गए पांचवें टी20 के बाद भी ऐसा ही होना था। टीम के फील्डिंग कोच टी दिलीप ने इस बारे में बात की और फिर कप्तान सूर्यकुमार यादव को जिम्मेदारी दी कि वह ये मेडल विजेता खिलाड़ी को पहनाएं।
इस मेडल पर नाम लिखा था। सूर्या मेडल लेने के बाद वरुण के पास पहुंचे। वरुण को लगा कि ये मेडल उन्हें मिलने वाला है क्योंकि इस सीरीज में उन्होंने भी कुछ अच्छे कैच लपके थे। हालांकि, सूर्या ने मेडल को वरुण के गले के पास से ले जाकर वापस ले लिया। ये देख वरुण हैरान रह गए। वह हंसने लगे, लेकिन कहीं न कहीं उनका ये मेडल जीतने का सपना टूट गया।
इस खिलाड़ी को मिला मेडल
सूर्यकुमार मस्ती कर रहे थे और उन्होंने वरुण के साथ भी यही मजाक किया। इसके बाद वह मेडल लेकर ड्रेसिंग रूम में घमे और कुछ देर बाद ध्रुव जुरेल के पास चले गए। जुरेल को भी लगा कि ये मजाक है, लेकिन इस बार जुरेल मजाक नहीं कर रहे थे। कप्तान ने मेडल जुरेल को पहनाया जिससे यह खिलाड़ी भी खुश नजर आया। पूरे ड्रेसिंग रूम में तालियां गूंजने लगीं। जुरेल यूं तो विकेटकीपर हैं, लेकिन इस सीरीज में संजू सैमसन के कारण उन्हें फील्डिंग करनी पड़ी जिसमें उन्होंने प्रभावित भी किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।