India vs England: 'उम्मीद है युवी पा खुश हुए होंगे', शतक लगाने के बाद अभिषेक शर्मा ने किया गुरु युवराज को याद, इस खास बात का किया जिक्र
भारत ने मुंबई में खेले गए आखिरी टी20 मैच में इंग्लैंड को हरा दिया। टीम इंडिया की इस जीत में युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का अहम रोल रहा। अभिषेक ने इस मैच में शानदार शतक जमाया और मैन ऑफ द मैच बने। मैच के बाद अभिषेक ने अपने गुरू युवराज सिंह का नाम लिया और कहा कि वह आज खुश हुए होंगे।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत ने मुंबई में खेले गए आखिरी टी20 मैच में इंग्लैंड को 150 रनों से हरा दिया। इसी के साथ टीम इंडिया ने पांच मैचों की सीरीज 4-1 से अपने नाम की। टीम की इस जीत में युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का अहम योगदान रहा। इस बल्लेबाज ने 135 रनों की तूफानी पारी खेली। उन्हें इसके लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मैच के बाद अभिषेक ने युवराज सिंह का नाम लिया जिन्हें वो अपना गुरु मानते हैं।
अभिषेक ने 54 गेंदों का सामना कर सात चौके और 13 छक्कों की मदद से 135 रनों की पारी खेली। उन्होंने 37 गेंदों पर शतक पूरा किया और इसी के साथ वह टी20 इंटरनेशनल में तीसरा सबसे तेज शतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
'युवी पा खुश हुए होंगे'
ब्रॉडकास्टर हर्षा भोगले ने जब अभिषेक से आदिल रशीद पर खेले गए शॉट की बात की तो उन्होंने कहा कि ये इस तरह का शॉट खेलना उन्हें युवराज सिंह ने सिखाया था। अभिषेक ने फिर कहा, "उम्मीद है कि वह आज खुश हुए होंगे। वह हमेशा से चाहते हैं कि मैं 15वें 20वें ओवर तक खेलूं। मैं ऐसा करने की कोशिश करता हूं।"
The poweplay that had MAXIMUM power 💥#TeamIndia posted their highest powerplay total in Men's T20Is 🙌
— BCCI (@BCCI) February 2, 2025
Live ▶️ https://t.co/B13UlBNdFP#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/krrQ4qCD4C
अभिषेक ने कई बार कहा है कि युवराज सिंह ने उनके खेल को सुधारने में अहम रोल निभाया है। युवराज ने भी कई बार सोशल मीडिया पर गलत शॉट खेलने पर उनकी फटकार लगाई है। निश्चित तौर पर इंग्लैंड के खिलाफ अभिषेक की पारी देख युवराज को खुशी हुई होगी।
शतक है खास
अभिषेक ने कहा कि ये शतक उनके लिए खास है। उन्होंने कहा, "ये खास है। अपने देश के लिए शतक बनाना हमेशा अच्छा एहसास होता है। जब मैंने देखा कि ये मेरा दिन है तो मैंने पहली ही गेंद से मारने की कोशिश की। जिस तरह से कप्तान और कोच ने मुझे संभाला है उससे मुझे मदद मिली है। वह हमेशा मुझसे इसी तरह का खेल चाहते थे।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।