Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    India vs England: 'उम्मीद है युवी पा खुश हुए होंगे', शतक लगाने के बाद अभिषेक शर्मा ने किया गुरु युवराज को याद, इस खास बात का किया जिक्र

    Updated: Sun, 02 Feb 2025 10:34 PM (IST)

    भारत ने मुंबई में खेले गए आखिरी टी20 मैच में इंग्लैंड को हरा दिया। टीम इंडिया की इस जीत में युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का अहम रोल रहा। अभिषेक ने इस मैच में शानदार शतक जमाया और मैन ऑफ द मैच बने। मैच के बाद अभिषेक ने अपने गुरू युवराज सिंह का नाम लिया और कहा कि वह आज खुश हुए होंगे।

    Hero Image
    अभिषेक शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ जमाया शतक

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत ने मुंबई में खेले गए आखिरी टी20 मैच में इंग्लैंड को 150 रनों से हरा दिया। इसी के साथ टीम इंडिया ने पांच मैचों की सीरीज 4-1 से अपने नाम की। टीम की इस जीत में युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का अहम योगदान रहा। इस बल्लेबाज ने 135 रनों की तूफानी पारी खेली। उन्हें इसके लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मैच के बाद अभिषेक ने युवराज सिंह का नाम लिया जिन्हें वो अपना गुरु मानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभिषेक ने 54 गेंदों का सामना कर सात चौके और 13 छक्कों की मदद से 135 रनों की पारी खेली। उन्होंने 37 गेंदों पर शतक पूरा किया और इसी के साथ वह टी20 इंटरनेशनल में तीसरा सबसे तेज शतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

    यह भी पढ़ें- India vs England: अभिषेक शर्मा के बराबर भी रन नहीं बना पाया इंग्लैंड, आखिरी टी20 में फजीहत; भारत ने 150 रनों से जीता मैच

    'युवी पा खुश हुए होंगे'

    ब्रॉडकास्टर हर्षा भोगले ने जब अभिषेक से आदिल रशीद पर खेले गए शॉट की बात की तो उन्होंने कहा कि ये इस तरह का शॉट खेलना उन्हें युवराज सिंह ने सिखाया था। अभिषेक ने फिर कहा, "उम्मीद है कि वह आज खुश हुए होंगे। वह हमेशा से चाहते हैं कि मैं 15वें 20वें ओवर तक खेलूं। मैं ऐसा करने की कोशिश करता हूं।"

    अभिषेक ने कई बार कहा है कि युवराज सिंह ने उनके खेल को सुधारने में अहम रोल निभाया है। युवराज ने भी कई बार सोशल मीडिया पर गलत शॉट खेलने पर उनकी फटकार लगाई है। निश्चित तौर पर इंग्लैंड के खिलाफ अभिषेक की पारी देख युवराज को खुशी हुई होगी।

    शतक है खास

    अभिषेक ने कहा कि ये शतक उनके लिए खास है। उन्होंने कहा, "ये खास है। अपने देश के लिए शतक बनाना हमेशा अच्छा एहसास होता है। जब मैंने देखा कि ये मेरा दिन है तो मैंने पहली ही गेंद से मारने की कोशिश की। जिस तरह से कप्तान और कोच ने मुझे संभाला है उससे मुझे मदद मिली है। वह हमेशा मुझसे इसी तरह का खेल चाहते थे।"

    यह भी पढे़ं- India vs England: अभिषेक शर्मा की इस आदत से गुरु युवराज सिंह भी परेशान, मुंबई में फिर देखने को मिली झलक