IND vs ENG: 'ऐसी सेंचुरी देखी नहीं कभी', Abhishek Sharma की पारी देख गुरु गंभीर हो गए गदगद
भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने मुंबई में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए आखिरी टी20 मैच में तूफानी शतक जमाकर रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना दिए। उनकी ये पारी देखने लायक थी। अभिषेक की पारी देखने के बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने भी उनकी तारीफ की है। गंभीर ने अभिषेक की रिकॉर्डतोड़ पारी के बाद बड़ी बात कह डाली है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने मुंबई में खेले गई आखिरी टी20 मैच में इंग्लैंड के खिलाफ तूफान मचा दिया। अभिषेक ने इस मैच में ऐसी बल्लेबाजी दिखाई की इंग्लैंड के गेंदबाज मुंह ताकते रहे। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने मैदान का चारों तरफ चौके-छक्के मारे। उनकी इस पारी ने कईयों को अपना मुरीद बना दिया। टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने तो अभिषेक की पारी को लेकर बहुत बड़ी बात कह डाली।
अभिषेक ने इस पारी में 54 गेंदों का सामना किया और 135 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में सात चौके और 13 छक्के मारे। उन्होंने 37 गेंदों पर शतक पूरा किया जो टी20 इंटनेशनल इतिहास का तीसरा सबसे तेज शतक है। इसी के साथ अभिषेक के नाम टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है।
गंभीर ने की तारीफ
अभिषेक की ये पारी टीम इंडिया को मैच जिताने वाली साबित हुई। मैच के बाद टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने अभिषेक की पारी को लेकर कहा कि उन्होंने टी20 में इस तरह की पारी कभी नहीं देखी। गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा, "मैंने ऐसा टी20 शतक कभी नहीं देखा। वो भी इस अटैक के खिलाफ जिसमें जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड जैसे गेंदबाज है जो 150 किलोमीटर की रफ्तार से गेंद फेंकते हैं। आपने आईपीएल में हो सकता है बहुत से शतक देखें हों, लेकिन जिस अटैक के सामने उन्होंने ये शतक जमाया है वो शानदार है।"
रिकॉर्डतोड़ रही पारी
अभिषेक की पारी रिकॉर्डतोड़ पारी रही। उन्होंने इस पारी में 13 छक्के मारे और रोहित शर्मा के एक टी20 इंटरनेशनल मैच में सबसे ज्यादा छक्के मारने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ 2017 में 10 छक्के मारे थे। अभिषेक की पारी के दम पर भारत ने इस मैच में नौ विकेट खोकर 247 रन बनाए। इंग्लैंड की टीम इस विशाल स्कोर के सामने ढेर हो गई और 97 रन ही बना सकी।
अंग्रेजों को इस मैच में 150 रनों से हार मिली जो टी20 में उसकी अभी तक की सबसे बड़ी हार है। वहीं ये भारत की इस प्रारूप में अभी तक की दूसरी सबसे बड़ी जीता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।