'संभल जाओ नहीं तो दिमाग कर देगा खेल', रविचंद्रन अश्विन ने दी संजू सैमसन को सलाह, मान ली बात तो बनेंगे रन
भारतीय टीम के बल्लेबाज संजू सैमसन इस समय अपनी खराब फॉर्म के कारण परेशान हैं। वह इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की टी20 सीरीज में बुरी तरह से फेल ...और पढ़ें

पीटीआई, नई दिल्ली: भारत के पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन की खराब फार्म पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि अगर उन्हें मौजूदा मुश्किल स्थिति से बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं मिला तो उनके दिमाग पर नकारात्मक पक्ष हावी हो जाएगा और वह उनके साथ चालें चलना शुरू कर देगा।
अंगुली में फ्रेक्चर के कारण एक महीने के लिए बाहर होने वाले 30 वर्षीय सैमसन इंग्लैंड के विरुद्ध टी-20 सीरीज में केवल 51 रन ही बना पाए थे। उनकी टीम में जगह पर कई तरह के सवाल उठ रहे थे।
यह भी पढ़ें- Abhishek Sharma की पारी देख कांपे Shubman Gill, सताने लगा करियर खत्म होने का डर! प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही दिल की बात
दिमाग में हो जाएगी गड़बड़
अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "अगर एक बल्लेबाज के तौर पर संजू इसी तरह आउट होते रहे तो उनका दिमाग ही उनके साथ चालें चलना शुरू कर देगा। आपका दिमाग आपको यह सोचने के लिए मजबूर कर देगा कि गेंदबाज एक निश्चित तरीके से गेंदबाजी कर रहा है और मैं इस तरह से आउट हो रहा हूं। क्या गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी कर रहा है या क्या मुझमें कोई कमी है? क्या मैं इससे सामंजस्य बिठा पाऊंगा? एक बार जब मन में इतने सारे सवाल उठने लग जाते हैं तो मुश्किलें बढ़ जाती हैं।"
STORY | If he keeps getting out like this, Samson's mind will play tricks with him: R Ashwin
— Press Trust of India (@PTI_News) February 4, 2025
READ: https://t.co/yNhXOmbiJD pic.twitter.com/HHHcJD7jmM
संजू ने मचाया था धमाल
संजू ने बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में शतक जमाया था। इसके बाद वह टीम इंडिया के साथ साउथ अफ्रीका में पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलने गए थे और इस सीरीज में उनके बल्ले से तीन शतक निकले थे। हालांकि, संजू इस फॉर्म को इंग्लैंड के खिलाफ जारी नहीं रख सके थे। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने शॉर्ट गेंदों पर उन्हें लगातार अपना शिकार बनाया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।