Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'संभल जाओ नहीं तो दिमाग कर देगा खेल', रविचंद्रन अश्विन ने दी संजू सैमसन को सलाह, मान ली बात तो बनेंगे रन

    Updated: Tue, 04 Feb 2025 10:12 PM (IST)

    भारतीय टीम के बल्लेबाज संजू सैमसन इस समय अपनी खराब फॉर्म के कारण परेशान हैं। वह इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की टी20 सीरीज में बुरी तरह से फेल ...और पढ़ें

    Hero Image
    संजू सैमसन को रविचंद्रन अश्विन ने दी सलाह

    पीटीआई, नई दिल्ली: भारत के पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन की खराब फार्म पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि अगर उन्हें मौजूदा मुश्किल स्थिति से बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं मिला तो उनके दिमाग पर नकारात्मक पक्ष हावी हो जाएगा और वह उनके साथ चालें चलना शुरू कर देगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंगुली में फ्रेक्चर के कारण एक महीने के लिए बाहर होने वाले 30 वर्षीय सैमसन इंग्लैंड के विरुद्ध टी-20 सीरीज में केवल 51 रन ही बना पाए थे। उनकी टीम में जगह पर कई तरह के सवाल उठ रहे थे।

    यह भी पढ़ें- Abhishek Sharma की पारी देख कांपे Shubman Gill, सताने लगा करियर खत्म होने का डर! प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही दिल की बात

    दिमाग में हो जाएगी गड़बड़

    अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "अगर एक बल्लेबाज के तौर पर संजू इसी तरह आउट होते रहे तो उनका दिमाग ही उनके साथ चालें चलना शुरू कर देगा। आपका दिमाग आपको यह सोचने के लिए मजबूर कर देगा कि गेंदबाज एक निश्चित तरीके से गेंदबाजी कर रहा है और मैं इस तरह से आउट हो रहा हूं। क्या गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी कर रहा है या क्या मुझमें कोई कमी है? क्या मैं इससे सामंजस्य बिठा पाऊंगा? एक बार जब मन में इतने सारे सवाल उठने लग जाते हैं तो मुश्किलें बढ़ जाती हैं।"

    संजू ने मचाया था धमाल

    संजू ने बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में शतक जमाया था। इसके बाद वह टीम इंडिया के साथ साउथ अफ्रीका में पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलने गए थे और इस सीरीज में उनके बल्ले से तीन शतक निकले थे। हालांकि, संजू इस फॉर्म को इंग्लैंड के खिलाफ जारी नहीं रख सके थे। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने शॉर्ट गेंदों पर उन्हें लगातार अपना शिकार बनाया था।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: सीरीज की शुरुआत से पहले BCCI ने जसप्रीत बुमराह को लेकर किया बड़ा फैसला, टीम इंडिया की बढ़ गई चिंता