Abhishek Sharma की पारी देख कांपे Shubman Gill, सताने लगा करियर खत्म होने का डर! प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही दिल की बात
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए आखिरी टी20 मैच में अभिषेक शर्मा ने तूफानी शतक जमाया था। इस शतक के बाद अभिषेक को टी20 टीम से बाहर करना मुश्किल है। उनके ...और पढ़ें

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। अभिषेक शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए आखिरी टी20 मैच में तूफानी पारी खेली थी और शतक जमाया था। उन्होंने इस पारी से कई रिकॉर्ड बनाए थे। अभिषेक की पारी देख गेंदबाज कांप गए थे। टीम इंडिया की वनडे टीम के उप-कप्तान शुभमन गिल ने अभिषेक की पारी पर अपनी बात रखी है और साथ ही उनके साथ कॉम्पटीशन पर भी बयान दिया है।
अभिषेक से पहले गिल ही टी20 में रोहित के साथ भारतीय टीम के ओपनर थे। गिल को हाल के समय में टी20 में आराम दिया गया है और यही हाल यशस्वी जायसवाल का है। यशस्वी भी टी20 में आराम कर रहे हैं ताकि वनडे और टेस्ट के लिए फिट रह सकें। शुभमन ने अपने, अभिषेक और यशस्वी के बीच के कॉम्पटीशन के बारे में बताया है।
यह भी पढे़ं- IND vs ENG: सीरीज की शुरुआत से पहले BCCI ने जसप्रीत बुमराह को लेकर किया बड़ा फैसला, टीम इंडिया की बढ़ गई चिंता
गिल पर है दबाव
गिल पर देखा जाए तो दबाव है। टी20 में अभिषेक और यशस्वी बतौर ओपनर उनकी जगह को चुनौती दे रहे हैं। वहीं वनडे में भी यशस्वी यही काम कर रहे हैं। गिल टेस्ट में भी ओपनर थे, लेकिन यशस्वी के आने के बाद वह नंबर-3 पर खेलने लगे। गिल ने भारत और इंग्लैंड के बीच नागपुर में खेले जाने वाले पहले वनडे मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि तीनों के बीच टॉक्सिग कॉम्पटीशन नहीं है।
गिल ने कहा, "अभिषेक मेरा बचपन का दोस्त है। जायसवाल भी दोस्त है। मुझे नहीं लगता कि हमारे बीच कोई टॉक्सिक कॉम्पटीशन है। जाहिर सी बात है कि अगर आप अपने देश के लिए खेलते हैं तो आपको हर मैच में अच्छा करना होगा। आप ऐसा नहीं सोच सकते कि यार ये खिलाड़ी बेकार खेले। आप अपने देश के लिए खेल रहे होते हैं। जो भी अच्छा खेलता है आप उसके लिए खुश होते हैं और उनको बधाई देते हैं।"
अभिषेक ने मुंबई में खेले गए आखिरी टी20 मैच में 134 रनों की पारी खेली थी। उन्होंने 54 गेंदों का सामना किया था और सात चौकों के अलावा 13 छक्के मारे थे। अभिषेक ने इस मैच में 37 गेंदों पर शतक जमाया था। ये टी20 इंटरनेशनल में तीसरा सबसे तेज शतक था।
उप-कप्तानी को लेकर कही ये बात
गिल को टीम इंडिया का उप-कप्तान भी बनाया गया है। उन्होंने कहा कि वह थिंक टैंक में शामिल हो कर अच्छा महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "मुझे अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। मैं इसे एक चुनौती के तौर पर लेता हूं। जाहिर है अगर मैदान पर रोहित भाई को मेरे विचारों की जरूरत होगी तो मैं निश्चित तौर पर अपने विचार साझा करूंगा।"

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।