Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: रवींद्र जडेजा के निशाने पर जेम्स एंडरसन का बड़ा रिकॉर्ड, नागपुर में खत्म होगी इंग्लिश गेंदबाज की बादशाहत!

    भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा लंबे समय से भारत के लिए खेल रहे हैं। वह टीम के अहम खिलाड़ी हैं। बाएं हाथ का ये स्पिनर इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार से शुरू हो रही वनडे सीरीज में नया रिकॉर्ड बना सकता है। जडेजा इस सीरीज में इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को पीछे छोड़ सकते हैं और नया रिकॉर्ड बना सकते हैं।

    By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Tue, 04 Feb 2025 07:37 PM (IST)
    Hero Image
    रवींद्र जडेजा की नजरें जेम्स एंडरसन के रिकॉर्ड पर

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत गुरुवार छह फरवरी से हो रही है। ये सीरीज भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी के लिहाज से काफी अहम है। इस सीरीज से कई भारतीय खिलाड़ी वनडे की फॉर्म तलाशेंगे क्योंकि टीम इंडिया ने लंबे समय से 50 ओवरों का फॉर्मेट नहीं खेला है। ऐसे में स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की नजरें एक बड़े रिकॉर्ड पर होंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला जाना है। मैच में रवींद्र जडेजा खेलेंगे या नहीं इस बात पर संशय है। हालांकि, अगर जडेजा इस मैच में मैदान पर उतरते हैं तो उनके पास इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को पीछे छोड़ने का मौका होगा।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: रोहित शर्मा तोड़ेंगे सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड, बस करना है ये काम, जानिए क्या है मामला

    बड़े रिकॉर्ड पर नजरें

    इस सीरीज में जडेजा कुछ रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। जडेजा अगर दो विकेट ले लेते हैं तो वह एंडरसन को पीछे छोड़ देंगे और भारत-इंग्लैंड के बीच खेले गए वनडे मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। एंडरसन ने भारत के खिलाफ 31 मैचों में 40 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ 26 मैचों में 39 विकेट लिए हैं। अगर जडेजा एक विकेट लेते हैं तो एंडरसन की बराबरी कर लेंगे और दो विकेट लेते हैं तो उनसे आगे निकल जाएंगे।

    तीसरे नंबर पर इस मामले में इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ हैं। इस दिग्गज ने भारत के खिलाफ 30 वनडे मैचों में कुल 37 विकेट अपने नाम किए हैं। चौथे नंबर पर भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का नाम है जिन्होंने 23 मैचों में 36 विकेट झटके हैं। पूर्व तेज गेंदबाज जवागाल श्रीनाथ ने 31 मैचों में 35 विकेट लिए हैं।

    600 विकेट के करीब

    वहीं जडेजा इस सीरीज में भारत के लिए 600 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन सकते हैं। ऐसा करने से बाएं हाथ का ये स्पिनर सिर्फ तीन विकेट दूर है। जडेजा के अभी 351 मैचों में 597 इंटरनेशनल विकेट हैं। इस मामले में नंबर-1 पर अनिल कुंबले हैं। इस लेग स्पिनर ने 401 मैचों में 953 विकेट लिए हैं। रविचंद्रन अश्विन दूसरे नंबर पर हैं। उनके नाम 287 मैचों में 765 विकेट हैं।

    हरभजन सिंह के नाम 365 मैचों में 707 इंटरनेशनल विकेट हैं। कपिल देव 356 मैचों में 687 विकेटों के साथ चौथे नंबर पर हैं। उनके बाद फिर जडेजा का नंबर आता है।

    यह भी पढें- IND vs ENG: वरुण चक्रवर्ती की वनडे सीरीज में 'एरोप्लेन एंट्री', नागपुर में मौजूदगी ने कई सवाल खड़े किए