IND vs ENG: वरुण चक्रवर्ती की वनडे सीरीज में 'एरोप्लेन एंट्री', नागपुर में मौजूदगी ने कई सवाल खड़े किए
भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत गुरुवार से हो रही है। इस सीरीज के लिए टीम का चयन हो चुका है। नागपुर में खेले जाने वाले वनडे से पहले वहां टीम इंडिया के साथ वरुण चक्रवर्ती दिखे। वरुण भारतीय बल्लेबाजों को गेंदबाजी करते हुए दिखाई दिए। वह टीम का हिस्सा नहीं थे उन्हें मंगलवार को अचानक टीम में शामिल किया गया है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम को गुरुवार से इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इस सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला जाना है। इस मैच से पहले टीम इंडिया के खेमे में कुछ हलचल देखने को मिली। टी20 सीरीज में धमाल मचाने वाले मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को मंगलवार को टीम इंडिया के साथ अभ्यास करते हुए देखा गया।
वरुण शुरुआत में वनडे टीम का हिस्सा नहीं थे। न ही उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुना गया है। ऐसे में उनका नागपुर में टीम के साथ होना हैरानी भरा फैसला है। हालांकि, अब बीसीसीआई ने बता दिया है कि सेलेक्शन कमेटी ने वरुण को वनडे टीम के साथ जोड़ा है।
क्या प्लेइंग-11 में मिलेगा मौका?
अब जब वरुण वनडे टीम के साथ हैं तो उनको देखकर सवाल उठ रहे हैं कि क्या वरुण को वनडे टीम में मौका मिल सकता है? क्या वह नागपुर में भारत की प्लेइंग-11 का हिस्सा बनेंगे? ये सवाल इसलिए भी उठ रहे हैं क्योंकि टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर वरुण को काफी पसंद करते हैं। वरुण उनके साथ आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स में थे।
🚨 𝗡𝗘𝗪𝗦 🚨
— BCCI (@BCCI) February 4, 2025
Varun Chakaravarthy added to India’s squad for ODI series against England.
Details 🔽 #TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank
वरुण ने टी20 सीरीज में इंग्लैंड के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया था। इस सीरीज के पांच मैचों में उन्होंने कुल 14 विकेट लिए थे। गंभीर इस मिस्ट्री स्पिनर को लेकर काफी पॉजिटिव रहते हैं और ऐसे में टीम की प्लेइंग-11 में वरुण की ऐरोप्लेन एंट्री हो जाए तो हैरानी नहीं होगी।
He is now bowling… https://t.co/3NWEmaVRKo pic.twitter.com/fnJBD5Lp2Q
— Sandipan Banerjee (@im_sandipan) February 4, 2025
चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी
ऐसी भी संभावना है कि गंभीर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए वरुण को तैयार कर रहे हों और इसी कारण उन्हें वनडे टीम के साथ रखा है। चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है। भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा जहां की पिचें धीमी मानी जाती है। अगर वरुण टीम में आते हैं तो फिर रवींद्र जडेजा या अक्षर पटेल में से किसी का पत्ता कटना तय है।
यूं तो टीम में वॉशिंगटन सुंदर भी हैं, लेकिन वरुण की तरह ही वह गंभीर के फेवरेट हैं तो उनको बाहर नहीं किया जा सकता। वरुण के आने पर अगर गाज गिरेगी तो जडेजा या अक्षर पर ही गिरेगी।
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: भारतीय टीम के प्रमुख सदस्य को नागपुर पुलिस ने बीच रास्ते रोका और करने लगे पूछताछ - Video आग की तरह फैला
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।