Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: वरुण चक्रवर्ती की वनडे सीरीज में 'एरोप्लेन एंट्री', नागपुर में मौजूदगी ने कई सवाल खड़े किए

    Updated: Tue, 04 Feb 2025 05:44 PM (IST)

    भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत गुरुवार से हो रही है। इस सीरीज के लिए टीम का चयन हो चुका है। नागपुर में खेले जाने वाले वनडे से पहले वहां टीम इंडिया के साथ वरुण चक्रवर्ती दिखे। वरुण भारतीय बल्लेबाजों को गेंदबाजी करते हुए दिखाई दिए। वह टीम का हिस्सा नहीं थे उन्हें मंगलवार को अचानक टीम में शामिल किया गया है।

    Hero Image
    वरुण चक्रवर्ती ने नागपुर में किया टीम इंडिया के साथ अभ्यास

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम को गुरुवार से इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इस सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला जाना है। इस मैच से पहले टीम इंडिया के खेमे में कुछ हलचल देखने को मिली। टी20 सीरीज में धमाल मचाने वाले मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को मंगलवार को टीम इंडिया के साथ अभ्यास करते हुए देखा गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वरुण शुरुआत में वनडे टीम का हिस्सा नहीं थे। न ही उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुना गया है। ऐसे में उनका नागपुर में टीम के साथ होना हैरानी भरा फैसला है। हालांकि, अब बीसीसीआई ने बता दिया है कि सेलेक्शन कमेटी ने वरुण को वनडे टीम के साथ जोड़ा है। 

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG 1st ODI Playing-11: यशस्वी जायसवाल करेंगे डेब्यू, गंभीर के खास को भी मिलेगा मौका! जानिए कैसी हो सकती है भारत की प्लेइंग-11

    क्या प्लेइंग-11 में मिलेगा मौका?

    अब जब वरुण वनडे टीम के साथ हैं तो उनको देखकर सवाल उठ रहे हैं कि क्या वरुण को वनडे टीम में मौका मिल सकता है? क्या वह नागपुर में भारत की प्लेइंग-11 का हिस्सा बनेंगे? ये सवाल इसलिए भी उठ रहे हैं क्योंकि टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर वरुण को काफी पसंद करते हैं। वरुण उनके साथ आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स में थे।

    वरुण ने टी20 सीरीज में इंग्लैंड के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया था। इस सीरीज के पांच मैचों में उन्होंने कुल 14 विकेट लिए थे। गंभीर इस मिस्ट्री स्पिनर को लेकर काफी पॉजिटिव रहते हैं और ऐसे में टीम की प्लेइंग-11 में वरुण की ऐरोप्लेन एंट्री हो जाए तो हैरानी नहीं होगी।

    चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी

    ऐसी भी संभावना है कि गंभीर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए वरुण को तैयार कर रहे हों और इसी कारण उन्हें वनडे टीम के साथ रखा है। चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है। भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा जहां की पिचें धीमी मानी जाती है। अगर वरुण टीम में आते हैं तो फिर रवींद्र जडेजा या अक्षर पटेल में से किसी का पत्ता कटना तय है।

    यूं तो टीम में वॉशिंगटन सुंदर भी हैं, लेकिन वरुण की तरह ही वह गंभीर के फेवरेट हैं तो उनको बाहर नहीं किया जा सकता। वरुण के आने पर अगर गाज गिरेगी तो जडेजा या अक्षर पर ही गिरेगी।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: भारतीय टीम के प्रमुख सदस्‍य को नागपुर पुलिस ने बीच रास्‍ते रोका और करने लगे पूछताछ - Video आग की तरह फैला