Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG 1st ODI Playing-11: यशस्वी जायसवाल करेंगे डेब्यू, गंभीर के खास को भी मिलेगा मौका! जानिए कैसी हो सकती है भारत की प्लेइंग-11

    Updated: Tue, 04 Feb 2025 05:00 PM (IST)

    भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। सीरीज का पहला मैच नागपुर में है। ये सीरीज भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी की तैयार का शानदार मौका है और इसलिए टीम संयोजन को लेकर कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर को इस सीरीज में काफी कुछ देखना होगा। पहले मैच में इसकी झलक देखने को मिल सकती है।

    Hero Image
    रोहित शर्मा और गौतम गंभीर के सामने प्लेइंग-11 का संकट

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में इंग्लैंड को हरा दिया। अब बारी रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारत की वनडे टीम की है। भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज गुरुवार से शुरू हो रही है। मैच में कप्तान रोहित के सामने सबसे बड़ी चुनौती प्लेइंग-11 चुनने की होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये सीरीज कप्तान रोहित और विराट कोहली के लिए काफी अहम है। दोनों के बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं। इस सीरीज के बाद भारत को चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेना है। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज भारत को बड़े टूर्नामेंट की तैयारी करने में मदद करेगी।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: भारतीय टीम के प्रमुख सदस्‍य को नागपुर पुलिस ने बीच रास्‍ते रोका और करने लगे पूछताछ - Video आग की तरह फैला

    यशस्वी जायसवाल को मिलेगा मौका?

    हेड कोच गौतम गंभीर के साथ जब रोहित शर्मा प्लेइंग-11 के लिए माथापच्ची करने बैठेंगे तो उनका सबसे ज्यादा ध्यान इस बात पर होगा कि यशस्वी जायसवाल को खिलाया जाए या नहीं? यशस्वी हाल के समय में अपने बल्ले का दम दिखा चुके हैं। टी20 से लेकर टेस्ट में उनका बल्ला जमकर चला है, लेकिन बाएं हाथ का ये बल्लेबाज अभी तक वनडे डेब्यू नहीं कर सका है।

    देखा जाए तो यशस्वी का डेब्यू मुश्किल लग रहा है क्योंकि रोहित का ओपनिंग में आना तय है और उनके साथ शुभमन गिल की जोड़ी जमेगी ये भी तय है। गिल उप-कप्तान हैं तो उन्हें बाहर नहीं किया जा सकता। ऐसे में यशस्वी का डेब्यू तभी संभव है जब इन दोनों में से कोई एक चोटिल होकर या किसी और कारण से बाहर हो। नंबर-3 पर विराट कोहली का आना तय है।

    पंत या राहुल?

    चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर की जगह पक्की है। पांचवें नंबर पर केएल राहुल को मौका मिल सकता है। अगर वह खेलते हैं तो फिर ऋषभ पंत को बाहर बैठना पड़ेगा। राहुल ने वनडे में विकेटकीपिंग भी की है। वनडे वर्ल्ड कप में जब पंत नहीं थे तो राहुल ने ये जिम्मेदारी निभाई थी। 50 ओवरों के फॉर्मेट में पंत का बल्ला यूं भी खामोश ही रहा है तो उनका खेलना मुश्किल लग रहा है।

    राहुल के बाद बल्लेबाजी क्रम में हार्दिक पांड्या होंगे। उनके बाद रवींद्र जडेजा के रूप में एक और ऑलराउंडर टीम के पास होगा। वॉशिंगटन सुंदर के रूप में गंभीर एक और ऑलराउंडर खिला सकते हैं। सुंदर के आने से गेंदबाजी और बल्लेबाज दोनों मजबूत होगी। सुंदर हेड कोच के फेवरेट हैं और इसलिए अक्षर पटेल पर उनको तरजीह मिलना तय है।

    कुलदीप यादव के रूप में टीम के पास एक और बेहतरीन स्पिनर होना है और वह भी प्लेइंग-11 में होंगे। जहां तक तेज गेंदबाजों की बात है तो मोहम्मद शमी की वापसी भी पक्की है। उनके साथ या तो हर्षित राणा या अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता है।

    भारत की संभावित प्लेइंग-11:

    रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, और अर्शदीप सिंह।

    यह भी पढ़ें- Virat Kohli तोड़ेंगे क्रिकेट के भगवान Sachin Tendulkar का रिकॉर्ड! नागपुर का ये मैदान बनेगा गवाह