Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: भारतीय टीम के प्रमुख सदस्‍य को नागपुर पुलिस ने बीच रास्‍ते रोका और करने लगे पूछताछ - Video आग की तरह फैला

    Updated: Tue, 04 Feb 2025 03:37 PM (IST)

    भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत गुरुवार से हो रही है। इस सीरीज का पहला मैच नागुपर में खेला जाना है और दोनों ही टीमें मैच के लिए वहां पहुंच गई हैं। नागपुर पुलिस ने होटल में जाते समय टीम इंडिया के स्टार को रोक लिया। हालांकि पूछताछ के बाद उन्हें जाने भी दिया।

    Hero Image
    'नागपुर पुलिस ने टीम इंडिया के स्टार को बीच सड़क में रोका

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत गुरुवार से हो रही है। इस सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला जाना है। टीम इंडिया के कई खिलाड़ी वहां पहुंच गए हैं, लेकिन जब भारतीय खिलाड़ी होटल में जा रहे थे तब नागपुर पुलिस ने टीम के एक स्टार को रोक दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस सीरीज से पहले भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली गई थी। इस सीरीज पर भारत ने 4-1 से कब्जा किया था। जो खिलाड़ी टी20 टीम के सदस्य नहीं थे वो पहले ही नागपुर पहुंच चुके थे। वहीं सपोर्ट स्टाफ और बाकी खिलाड़ी कल नागपुर पहुंचे हैं।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: नागपुर से शुरू होगी दुबई की 'रिहर्सल', विराट कोहली-रोहित शर्मा से गुरु गंभीर को है बड़ी उम्मीद

    पुलिस ने स्टार को रोका

    टीम इंडिया नागपुर में रेडिसन होटल में रुकी है। टीम की बस जब इस होटल में आई और खिलाड़ियों के साथ सपोर्ट स्टाफ जब अपना सामना उतारने लगा तो नागपुर पुलिस ने थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट रघु को सामान के पास जाने से रोक दिया। जो वीडियो सामने आया है उसमें लग रहा है कि रघु बस के कुछ दूर से आ रहे थे और अपना सामान लेने जा रहे थे।

    तभी वहां खड़े एक पुलिस वाले ने उन्हें रोक लिया। फिर एक और पुलिस वाला वहां आ गया और उन्हें रोकने लगा। कुल तीन पुलिस वालों ने मिलकर रघु को रोक लिया। हालांकि, इस दौरान रघु हंस रहे थे। उन्होंने फिर अपने बारे में बताया तो पुलिस ने उन्हें जाने दिया।

    ये वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वीडियो बनाने वाला कह रहा है, "अरे कोच है वो। टीम के साथ है। बस से उतरा है।"

    टीम की सफलता में दिया योगदान

    रघु को सचिन तेंदुलकर ने खोजा था। वह लगातार टीम के साथ हैं और उनका पूरा नाम राघवेंद्र द्विवेदी है। उनके थ्रो डाउन का ही नतीजा है कि भारतीय बल्लेबाज आज एक से एक तूफानी गेंदबाज को आसानी से खेल लेते हैं। विराट कोहली से लेकर टीम के कई स्टार खिलाड़ियों ने माना है कि रघु थ्रो डाउन में काफी तेज गेंद फेंकते हैं जिससे उन्हें पेस को खेलने में मदद मिलती है।

    यह भी पढ़ें- सिर्फ युवराज सिंह ही नहीं, भारत के इस पूर्व ओपनर ने भी संवारा है अभिषेक शर्मा का करियर, बल्लेबाज ने खुद किया खुलासा