Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: नागपुर से शुरू होगी दुबई की 'रिहर्सल', विराट कोहली-रोहित शर्मा से गुरु गंभीर को है बड़ी उम्मीद

    Updated: Tue, 04 Feb 2025 05:00 AM (IST)

    भारतीय टीम का अगला मिशन अब इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज है। इस सीरीज से टीम इंडिया की कोशिश चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी करने की होगी। तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत छह फरवरी से हो रही है। इस सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा की फॉर्म पर सभी की नजरें होंगी।

    Hero Image
    भारत को इंग्लैंड के खिलाफ खेलनी है वनडे सीरीज

    जागरण न्यूज नेटवर्क, नई दिल्ली: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रविवार को पांच टी-20 मुकाबलों की सीरीज में 4-1 से जीतने के बाद भारतीय टीम अब गुरुवार से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में इंग्लैंड से भिड़ेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत और शुभमन गिल समेत जो खिलाड़ी टी-20 टीम का हिस्सा नहीं थे, वे रविवार रात नागपुर पहुंच गए थे, जहां सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। इंग्लैंड के विरुद्ध वनडे टीम में हर्षित राणा को छोड़कर बाकी खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी टीम का हिस्सा हैं। हर्षित को फिलहाल जसप्रीत बुमराह की जगह टीम में रखा गया है, जो एनसीए में रिहैब प्रक्रिया से गुजर रहे हैं।

    यह भी पढे़ं- IND vs ENG: टी20 से कम नहीं है ODI का क्रेज, पोर्टल खुलते ही तुरंत बुक हो गए इस मैच के टिकट

    वनडे में दिखाना है दम

    भारतीय टीम नागपुर के बाद नौ फरवरी को कटक और फिर अहमदाबाद में 12 फरवरी को तीसरा वनडे मैच खेलेगी। उसके बाद टीम सीधे दुबई के लिए रवाना होगी, जहां वह 23 फरवरी से बांग्लादेश के विरुद्ध अपना अभियान शुरू करेगी। 2023 वनडे विश्व कप के बाद भारतीय टीम ने पिछले साल केवल तीन ही वनडे खेले थे।

    इसमें से दो मैचों में श्रीलंका के विरुद्ध हार का सामना करना पड़ा, जबकि एक मैच बेनतीजा रहा था। चैंपियंस ट्रॉफी वनडे प्रारूप में होगी और ऐसे में इंग्लैंड के विरुद्ध वनडे सीरीज कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित के लिए चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तैयारियों को परखने का भी अवसर होगी। कोच गंभीर के लिए सबसे बड़ी चिंता शीर्ष बल्लेबाजों की फार्म होगी।

    रोहित-विराट से उम्मीदें

    रोहित, विराट, शुभमन, श्रेयर और केएल राहुल ने रणजी ट्रॉफी खेला, लेकिन संघर्ष करते दिखे हैं। रोहित तीन तो विराट केवल छह रन ही बना पाए थे, तो बाकी बल्लेबाजों ने भी निराश किया था। हालांकि गंभीर ने कहा कि उनकी टीम आक्रामक क्रिकेट खेलना जारी रखेगी। उन्होंने कहा कि अब वनडे सीरीज होनी है और हमें अब दो बेहतरीन खिलाड़ी (विराट व रोहित) मिल रहे हैं, जिनका वनडे क्रिकेट में शानदार रिकार्ड है। उम्मीद है कि वे आकर अच्छा प्रदर्शन करेंगे और जितना संभव हो उतना आक्रामक और सकारात्मक होने की कोशिश करेंगे।'

    टीम संयोजन बनेगा चुनौती

    इसके साथ ही टीम संयोजन भी एक बड़ी चुनौती होगा। कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव चोट के बाद वापसी करेंगे। कुलदीप बांग्लादेश व न्यूजीलैंड के विरुद्ध टेस्ट सीरीज का हिस्सा थे, लेकिन उसके बाद से वह क्रिकेट से दूर हैं। वहीं जसप्रीत बुमराह इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं और वह सीधा दुबई में उतरेंगे। ऐसे में इन खिलाड़ियों की फॉर्म गंभीर के लिए काफी अहम होगी।

    दुबई की पिच और मौसम भी चुनौतीपूर्ण होगा। भारतीय टीम 15 फरवरी को दुबई के लिए रवाना होगी। भारतीय टीम चैंपियंस ट्राफी से पहले एक भी अभ्यास मैच नहीं खेलेगी। अभ्यास मैच से उसे वहां की परिस्थितियों मे ढलने में मददगार होता।

    रोहित-विराट ने किया अभ्यास

    भारतीय टीम ने सोमवार को नागपुर के वीसीए स्टेडियम में अभ्यास किया। कप्तान रोहित, विराट, शुभमन गिल, केएल राहुल और रिषभ पंत ने नेट्स पर जमकर पसीना बहाया। भारतीय बल्लेबाजों ने ज्यादातर स्पिन का अभ्यास किया।

    भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रिषभ पंत, हार्दिक पांड्या, यशस्वी जायसवाल, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: भारतीय टीम को लगा जोरदार झटका, स्‍टार विकेटकीपर को लगी चोट; इतने समय के लिए हुआ बाहर