Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: टी20 से कम नहीं है ODI का क्रेज, पोर्टल खुलते ही तुरंत बुक हो गए इस मैच के टिकट

    भारत-इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है और इस सीरीज की शुरुआत नागपुर से होगी। इसके बाद दूसरा वनडे मैच ओडिशा के कटक में खेला जाएगा। बारबाटी स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है। ये उत्साह टिकट बिक्री में देखने को मिला है। जैसे ही ऑनलाइन टिकट ब्रिकी शुरू हुई वैसे ही खरीदने वालों की लाइन लग गई।

    By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Mon, 03 Feb 2025 09:07 PM (IST)
    Hero Image
    भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है

     जेएनएन, कटक (ओडिशा)। ओडिशा के कटक स्थित बारबाटी स्टेडियम में नौ फरवरी को भारत-इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले एक दिवसीय क्रिकेट मैच के टिकट के लिए खेल प्रेमियों में होड़ मची है। इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि रविवार को पोर्टल खुलने के कुछ ही मिनटों में सभी टिकट बुक हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देखते ही देखते पहले गैलरी नंबर दो एवं चार के टिकट खत्म हो गए। फिर कुछ ही समय बाद गैलरी नंबर सात के भी टिकट बिक गए। गैलरी नंबर दो के 1070 और गैलरी नंबर चार के लिए कुल 1080 टिकट ऑनलाइन बिक्री के लिए रखे गए थे।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: भारतीय टीम को लगा जोरदार झटका, स्‍टार विकेटकीपर को लगी चोट; इतने समय के लिए हुआ बाहर

    इतनी है कीमत

    इनकी कीमत प्रति टिकट 900 रुपये रखी गई थी। इसी तरह गैलरी नंबर सात के लिए 1500 टिकट ऑनलाइन उपलब्ध थे, जिसकी कीमत प्रति टिकट 700 थी। इसी तरह स्पेशल एंक्लोजर टिकट की उपलब्धता 200 और एसी बॉक्स टिकट की 50 थी। इनकी कीमत क्रमश: प्रति टिकट 6000 और 8000 रुपये रखी गई थी। इसी प्रकार न्यू पवेलियन के लिए महज 100 टिकट ऑनलाइन बिक्री (प्रति टिकट 10 हजार रुपये) के लिए रखे गए थे।

    इससे इतर सर्वाधिक मांग वाली गैलरी नंबर एक और गैलरी नंबर तीन के टिकट ऑनलाइन उपलब्ध नहीं थे। इन दोनों ही गैलरी के टिकट पांच एवं छह फरवरी को स्टेडियम के टिकट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

    इंग्लैंड लेना चाहेगी बदला

    भारत और इंग्लैंड के बीच हाल ही में पांच मैचों की टी20 सीरीज खत्म हुई है। इस सीरीज में मेजबान टीम ने 4-1 से जीत हासिल की। इंग्लैंड की टीम पूरी तरह से इस सीरीज में भारत से पीछे ही रही। जोस बटलर की सेना अब वनडे सीरीज में इसकी भरपाई करना चाहेगी।

    कटक से पहले दोनों टीमें नागुपर में आमने-सामने होंगी। संतरों के शहर में पहला वनडे मैच छह फरवरी को खेला जाना है। तीसरा वनडे मैच 12 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच के टिकटों को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक एलान नहीं हुआ है कि कब से टिकट बिक्री शुरू होगी।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: 'ऐसी सेंचुरी देखी नहीं कभी', Abhishek Sharma की पारी देख गुरु गंभीर हो गए गदगद