Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    विजय हजारे ट्रॉफी में पुराने यार से मिले रोहित शर्मा, दोस्त के कहने पर दिया ऑटोग्राफ, Video हो गया वायरल

    Updated: Sun, 28 Dec 2025 05:30 PM (IST)

    भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में हिस्सा लिया था। इस दौरान रोहित ने अपने एक पुराने दोस्त से मुलाकात ...और पढ़ें

    Hero Image

    स्पोर्ट्स डेस्क नई दिल्ली। इस समय खेली जा रही विजय हजारे ट्रॉफी में भारत के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने हिस्सा लिया। अब सिर्फ वनडे खेलने वाले रोहित ने 50 ओवरों के इस टूर्नामेंट में मुंबई को मजबूती दी और सिक्किम के खिलाफ पहले ही मैच में शतक जमाया। इस दौरान रोहित अपने एक पुराने दोस्त से भी मिले जो लंबे समय तक उनके साथ खेला है। रोहित अपने इस दोस्त से मिलकर काफी खुश नजर आए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहित के लिए मुंबई की टीम में आना और विजय हजारे ट्रॉफी खेलना फैंस के लिए शानदार पल था। इससे सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि मुंबई की टीम के खिलाड़ियों को भी प्ररेणा मिली क्योंकि युवा खिलाड़ियों को रोहित के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने का मौका मिला।

    पुराने दोस्त से की मुलाकात

    मुंबई के ड्रेसिंग रूम में रोहित का एक पुराना दोस्त भी मिला। इस खिलाड़ी का नाम हे धवल कुलकर्णी। धवल मुंबई के ही हैं और लंबे समय तक रोहित के साथ खेले हैं। वह आईपीएल में भी मुंबई इंडियंस में रोहित के साथ खेले हैं। रोहित ने धवल से मुलाकात की। इस दौरान धवल ने उनसे अपने ग्लव्स पर उनसे ऑटोग्राफ मांगा तो रोहित ने दे दिया।

    ड्रेसिंग रूम का ये वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस रोहित की जमकर तारीफ कर रहे हैं। रोहित ने सिक्किम के खिलाफ शानदार शतक जमाया था। उन्होंने 94 गेंदों पर 155 रनों की पारी खेली थी।

    वनडे सीरीज पर ध्यान

    दो मैच खेलने के बाद रोहित वापस अपने घर चले गए और अब उनका ध्यान 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज पर है। रोहित इस समय शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज में भी उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी की थी। साउथ अफ्रीका सीरीज में भी उनका बल्ला जमकर चला था। न्यूजीलैंड के खिलाफ भी वह अपनी इसी फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे। रोहित की कोशिश है कि वह वनडे वर्ल्ड कप-2027 में खेलें।

    यह भी पढ़ें- 'जो पिच चुनी, वो बड़ी गलती थी', भारत के 2023 वनडे वर्ल्‍ड कप फाइनल गंवाने की ये थी असली वजह

    यह भी पढ़ें- Vijay Hazare Trophy खेलकर मालामाल हुए विराट कोहली और रोहित शर्मा! BCCI से मिल रही तगड़ी सैलरी