हार के बाद ऋषभ पंत ने खुद को दी सजा, व्हॉट्सएप किया अनइंस्टॉल, फोन कर दिया बंद
भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले में खेले गए पहले टेस्ट मैच में दो शानदार शतक जमाए। इसी के साथ उन्होंने इतिहास रच ...और पढ़ें
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टेस्ट टीम के नए उप-कप्तान ऋषभ पंत ने हेडिंग्ले में इंग्लैंड के खिलाफ दोनों पारियों में शतक जमाए। दूसरी पारी में उन्होंने जो शतक जमाया था उसमें धैर्य दिखाया और अपने आप को हालात के हिसाब से खेलने को मजूबर किया था। आमतौर पर ये पंत की शैली नहीं है। वह बल्ला चलाना जानते हैं चाहे स्थिति कैसी भी हो। हेडिंग्ले में जब पंत का अलग अंदाज देखने को मिला तो सभी हैरान रह गए।
ये इसलिए था क्योंकि इंग्लैंड सीरीज से पहले भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पंत ने जो किया था उसे देखने के बाद बाएं हाथ के बल्लेबाज से इस तरह की उम्मीद नहीं थी। ऑस्ट्रेलिया में कई बार पंत गलत और गैरजरूरी शॉट खेल आउट हुए थे और इसी कारण भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने उन्हें स्टूपिड यानी बेवकूफ तक कह दिया था। इसी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पंत को कुछ एहसास हुआ था।
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: इंग्लैंड में डेब्यू करेगा भारतीय तेज गेंदबाज, इस टीम के साथ हुआ कॉन्ट्रैक्ट
मेलबर्न टेस्ट के बाद पता चली हकीकत
अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक मेलबर्न में खेले गए टेस्ट मैच के बाद पंत को एहसास हुआ था कि उन्हें अपने आप में बदलाव करने की जरूरत है। चैंपियंस ट्रॉफी में पंत खेले नहीं और इसमें भारत को खिताबी जीत नसीब हुई। रिपोर्ट के मुताबिक, मार्च 2025 में पंत ने व्हॉट्सएप को अनइंस्टॉल करने का फैसला किया था। उन्होंने अपना फोन भी बंद कर दिया था।
भारत के स्ट्रैंग्थ एंड कंडीशनिंग कोच रह चुके सोहम देसाई ने बताया है कि जब पंत को चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान खेलने का मौका नहीं मिला था तो उन्होंने अपने आप को एक कड़े रूटीन में रखा था ताकि वह अपनी फिटनेस हासिल कर सकें। देसाई ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा, "उन्होंने पूरे दिन काफी कड़े सेशन किए। वह जब भी फ्री होते मुझे जिम में ले जाते। उन्होंने थकान और वर्कलोड प्रोग्राम की चिंता नहीं की। उन्होंने बस एक ही बात कही कि उन्हें अपने आप पर काम करना है। फाइनल वाले दिन वह कुछ निराश होकर मेरे पास आए और पूछा कि क्या वह एक दिन की छुट्टी ले सकते हैं तो मैंने कहा कि बिल्कुल क्योंकि काफी दिनों से वह आराम नहीं कर रहे थे।"
सालभर कुछ अलग करने की जरूरत नहीं
सोहम ने कहा कि पंत अब अगर अगले एक साल तक कुछ नहीं करते हैं तो वह भी ठीक रहेंगे। उन्होंने कहा, "पंत के पास इतना कुछ रिजर्व में है कि अगर वह एक साल तक भी कुछ अलग नहीं करते हैं तो भी वह ठीक रहेंगे। इसलिए आप उन्हें दो शतक लगाने और इतनी देर विकेटकीपिंग करने के बाद भी अच्छी तरह मूव करते हुए देख रहे हैं।"
इंग्लैंड के खिलाफ दो शतक लगाने का फायदा पंत को हुआ है। वह आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में अपनी करियर बेस्ट रैंकिंग हासिल करने में सफल रहे हैं। वह इस समय बल्लेबाजों की रैंकिंग में सातवें नंबर पर हैं।
यह भी पढ़ें- IND vs ENG 2nd Test: एजबेस्टन में होगा धूम-धड़ाका, पंत को रास आता है यह मैदान; गावस्कर-कोहली का रिकॉर्ड भी टूटेगा

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।