IND vs ENG 2nd Test: एजबेस्टन में होगा धूम-धड़ाका, पंत को रास आता है यह मैदान; गावस्कर-कोहली का रिकॉर्ड भी टूटेगा
लीड्स टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अब एक और रिकॉर्ड बनाने के करीब हैं। एजबेस्टन में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में भी पंत के पास इतिहास रचने का मौका है। 2 जुलाई से शुरू होने वाले इस टेस्ट में वह विराट कोहली और सुनील गावस्कर जैसे दिग्गजों को पछाड़ सकते हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत यहीं खामोश नहीं रहने वाले हैं। एजबेस्टन में होने वाले सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में भी पंत के पास इतिहास रचने का मौका है। 2 जुलाई से शुरू होने वाले इस टेस्ट में वह पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली और सुनील गावस्कर जैसे दिग्गजों को पछाड़ देंगे।
भारत को पहली जीत की तलाश
दरअसल, 5 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाएगा। इस मैदान पर भारतीय टीम का रिकार्ड बेहद ही शर्मनाक है। टीम इंडिया ने एजबेस्टन में अब तक कोई टेस्ट मैच ही नहीं जीता है। इस ग्राउंड पर भारत ने 8 टेस्ट मैच खेले हैं , जिनमें से उन्हें 7 में हार मिली है। साथ ही 1 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ है।
पंत का रास आता है यह मैदान
ऋषभ पंत एजबेस्टन में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। उन्होंने 2022 में इस मैदान पर 1 टेस्ट मैच खेला था और इसकी दोनों पारियों में 203 रन बनाए थे। उन्होंने पहली पारी में 146 और दूसरी पारी में 57 रन ठोके थे। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज को एजबेस्टन का मैदान रास आता है।
विराट-गावस्कर को पछाड़ने का मौका
एजबेस्टन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय विराट कोहली हैं। हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले कोहली ने एजबेस्टन में खेले 2 टेस्ट की 4 पारियों में 231 रन बनाए थे। लिस्ट में दूसरे नंबर पर पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर हैं। इस ग्राउंड पर गावस्कर ने 3 टेस्ट की 6 पारियों में 216 रन जड़े थे। ऐसे में अगर 2 जुलाई से शुरू हो रहे एजबेस्टन टेस्ट में पंत 14 रन बनाते हैं तो गावस्कर को और 29 रन बनाते हैं विराट कोहली का पछाड़ देंगे।
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: भारत अगर सीरीज हारता है तो गिल की कप्तानी का क्या? रवि शास्त्री ने मैनेजमेंट से कर दी खास मांग
एजबेस्टन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय (टेस्ट)
- विराट कोहली: 231 रन
- सुनील गावस्कर: 216 रन
- ऋषभ पंत: 203 रन
- सचिन तेंदुलकर: 187 रन
- गुंडप्पा विश्वनाथ: 182 रन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।