Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: इंग्‍लैंड में डेब्‍यू करेगा भारतीय तेज गेंदबाज, इस टीम के साथ हुआ कॉन्ट्रैक्ट

    Updated: Sun, 29 Jun 2025 03:37 PM (IST)

    Khaleel Ahmed भारतीय तेज गेंदबाज खलील अहमद काउंटी क्रिकेट में डेब्‍यू करने जा रहे हैं। आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के इस गेंदबाज ने एसेक्स के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप के बचे हुए मैच और वन-डे कप में खेलते दिखाई देंगे। उन्‍होंने कहा कि मैं एसेक्स के साथ कॉन्ट्रैक्ट करके रोमांचित हूं।

    Hero Image
    खलील करने जा रहे काउंटी डेब्‍यू। इमेज- पीटीआई

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। 5 मैचों की टेस्‍ट सीरीज के लिए भारतीय टीम इन दिनों इंग्‍लैंड के दौरे पर है। इस बीच भारतीय तेज गेंदबाज खलील अहमद काउंटी क्रिकेट में डेब्‍यू करने के लिए तैयार हैं। चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के इस गेंदबाज ने एसेक्स के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाएं हाथ के तेज गेंदबाज इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप के बचे हुए मैच और वन-डे कप में खेलते नजर आएंगे। खलील ने हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था। 18वें सीजन में उन्होंने 15 विकेट चटकाए थे।

    क्‍लब का हिस्‍सा बनने के लिए उत्साहित हूं

    अहमद ने एसेक्सक्रिकेट से कहा, "मैं एसेक्स के साथ कॉन्ट्रैक्ट करके रोमांचित हूं। मैंने क्लब के समृद्ध इतिहास के बारे में बहुत कुछ सुना है। मैं इसका हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूं और तत्काल प्रभाव डालने की कोशिश करूंगा। मैं चेम्सफोर्ड में खेलने, एसेक्स के सदस्यों और फैंस से मिलने और ऐसा प्रदर्शन करने के लिए उत्सुक हूं जिस पर वे गर्व कर सकें।"

    हम उनके प्रदर्शन से प्रभावित

    एसेक्स के क्रिकेट निदेशक क्रिस सिल्वरवुड भी अहमद के अनुबंध से बहुत खुश हैं। सिल्वरवुड ने कहा, "हम खलील को क्लब में शामिल करके बहुत खुश हैं। हम इंडिया ए के लिए उनके प्रदर्शन से प्रभावित हैं। हमारा दृढ़ विश्वास है कि वह हमारे पहले से ही बहुत मजबूत सीम अटैक को और मजबूत कर सकते हैं। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के रूप में वह कुछ अलग पेश करते हैं और वन डे कप और काउंटी चैंपियनशिप दोनों में टीम में एक नया जोश भर देंगे।"

    अहमद ने चटकाए थे 4 विकेट

    अहमद ने इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस के बीच दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट की पहली पारी में चार विकेट चटकाए और अपनी टीम को पहली पारी में मामूली बढ़त दिलाने में मदद की। उनसे एसेक्स के लिए अपनी अच्छी फॉर्म जारी रखने की उम्मीद होगी। एसेक्‍स टीम आठ मैचों में एक जीत के साथ काउंटी चैंपियनशिप के डिवीजन वन में आठवें स्थान पर है।

    अहमद के अलावा ईशान किशन (नॉटिंघमशायर), तिलक वर्मा (हैम्पशायर), रुतुराज गायकवाड़ (यॉर्कशायर) और युजवेंद्र चहल (नॉर्थम्पटनशायर) वर्तमान में काउंटी सर्किट में खेल रहे हैं।

    ये भी पढ़ें: IND vs ENG 2nd Test: एजबेस्टन में होगा धूम-धड़ाका, पंत को रास आता है यह मैदान; गावस्‍कर-कोहली का रिकॉर्ड भी टूटेगा