Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ind vs Eng Test: Virat Kohli के रिप्लेसमेंट का बीसीसीआई जल्द ही कर सकता है एलान, रेस में सबसे आगे ये तीन खिलाड़ी

    Updated: Mon, 22 Jan 2024 05:55 PM (IST)

    Virat Kohli Replacement भारत-इंग्लैंड के बीच आगामी टेस्ट सीरीज का आगाज 25 जनवरी से होने जा रहा है। इस सीरीज की शुरुआत से पहले भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा है। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) निजी कारणों के चलते शुरुआती दो टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। उनके शुरुआती दो टेस्ट मैच से बाहर होने के बाद भारतीय फैंस हैरानी में हैं।

    Hero Image
    IND vs ENG Test: शुरुआती दो टेस्ट मैचों में Virat Kohli की जगह कौन ले सकता है?

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Virat Kohli Replacement: भारत-इंग्लैंड के बीच आगामी टेस्ट सीरीज का आगाज 25 जनवरी से होने जा रहा है। इस सीरीज की शुरुआत से पहले भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा है। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) निजी कारणों के चलते शुरुआती दो टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। उनके शुरुआती दो टेस्ट मैच से बाहर होने के बाद भारतीय फैंस हैरानी में हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नंबर 4 पर किंग कोहली की जगह कौन लेगा, इसकी चर्चा भी तेजी से हो रही है। हालांकि, बीसीसीआई ने कोहली के रिप्लेसमेंट का अभी तक कोई एलान नहीं किया है। ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं उन तीन खिलाड़ियों के नाम, जो विराट कोहली की जगह ले सकते हैं?

    IND vs ENG Test: Virat Kohli का रिप्लेसमेंट बन सकते हैं ये तीन खिलाड़ी

    1.रजत पाटीदार (Rajat Patidar)

    लिस्ट में पहले नंबर पर है रजत पाटीदार का नाम, जिन्हें पिछले कई सालों से वनडे टीम में जगह मिलती हुई नजर आई हैं। रजत ने हाल ही में इंडिया ए बनाम इंग्लैंड लायंस के मैच में बल्ले से शानदार परफॉर्मेंस किया था।

    पाटीदार ने अभी तक 45 की औसत से फर्स्ट क्लास में 151 और 111 रन की पारी पिछले दो मैचों में खेली है और उनकी इस धमाकेदार पारी के बाद ऐसा लग रहा है कि उन्हें टेस्ट सीरीज के लिए विराट कोहली की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें:ICC Team of the Year: आईसीसी ने किया मेंस T20I टीम ऑफ द ईयर का एलान, रोहित शर्मा नहीं इस भारतीय खिलाड़ी को बनाया टीम का कप्तान

    2. सरफराज खान (Sarfaraz Khan)

    लिस्ट में दूसरे नंबर पर सरफराज खान का नाम है, जिन्होंने इंडिया ए की तरफ से दो मैचों में 96 और 55 रन की आतिशी पारी खेली हैं। सरफराज खान लगातार शानदार प्रदर्शन कर भारतीय टेस्ट टीम का दरवाजा खटखटा रहे हैं। रणजी ट्रॉफी के पिछले तीन एडिशन में उनका औसत 154,122 और 91 का रहा। ऐसे में ये उम्मीद कि जा रही है कि सरफराज खान को विराट कोहली का रिप्लेसमेंट बनाया जा सकता हैं।

    3. Cheteshwar Pujara( चेतेश्वर पुजारा)

    लिस्ट में नंबर 3 पर है 35 साल के चेतेश्वर पुजारा का नाम, जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में हाल ही में झारखंड के खिलाफ दोहरा शतक जमाया था। रणजी में उनके इस परफॉरमेंस के बाद ये माना जा रहा है कि उन्हें विराट कोहली की जगह मौका मिल सकता है।

    यह भी पढ़ें:BBL 13 Challenger: 12 छ्क्के, 10 चौके… इस धाकड़ बैटर ने बल्ले से मचाया धमाल; ठोक डाला बिग बैश इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक