Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ravindra Jadeja ने मैनचेस्‍टर में डाल दिया लंगर, बनाया बेहद खास रिकॉर्ड; टेस्‍ट में कोई भारतीय नहीं कर पाया था ऐसा

    Updated: Sun, 27 Jul 2025 07:57 PM (IST)

    भारत और इंग्‍लैंड के बीच मैनचेस्‍टर में खेले जा रहे चौथे टेस्‍ट में रवींद्र जडेजा क्रीज पर डट गए। वह मुकाबले को हार से ड्रॉ की ओर ले जा रहे हैं। भारत की दूसरी पारी में उन्‍होंने अर्धशतक लगाया। उन्‍होंने 86 गेंदों पर यह फिफ्टी पूरी की। इस बीच उनके इंग्‍लैंड में 1000 टेस्‍ट रन भी पूरे हो गए। भारतीय ऑलराउंडर ने इंग्‍लैंड में 30 टेस्‍ट विकेट भी चटकाए हैं।

    Hero Image
    चाय से पहले जडेजा ने लगाया अर्धशतक। इमेज- बीसीसीआई

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत और इंग्‍लैंड के बीच मैनचेस्‍टर में खेले जा रहे चौथे टेस्‍ट में रवींद्र जडेजा ने लंगर डाल दिया है। वह मुकाबले को हार से ड्रॉ की ओर ले जा रहे हैं। भारत की दूसरी पारी में उन्‍होंने अर्धशतक लगाया। उन्‍होंने 86 गेंदों पर यह फिफ्टी पूरी की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जडेजा के 1000 रन पूरे हुए

    इस बीच उनके इंग्‍लैंड में 1000 टेस्‍ट रन भी पूरे हो गए। भारतीय ऑलराउंडर ने इंग्‍लैंड में 30 टेस्‍ट विकेट भी चटकाए हैं। ऐसे में जडेजा विदेशी धरती पर 1000 रन और 30 विकेट लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। 148 साल के टेस्‍ट इतिहास में कोई अन्‍य भारतीय ऑलराउंडर इस उपलब्धि को हासिल नहीं कर पाया था।

    3 प्‍लेयर ही ऐसा कर पाए हैं

    विदेशी धरती पर 1000 या उससे ज्‍यादा रन और 30 विकेट लेने वाले अन्‍य प्‍लेयर्स की बात करें तो इस लिस्‍ट में इंग्‍लैंड के विल्फ्रेड रोड्स और वेस्‍टइंडीज के महान प्‍लेयर गैरी सोबर्स शामिल हैं। विल्फ्रेड रोड्स ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 1032 रन बनाने के साथ ही 42 विकेट भी लिए थे। वहीं गैरी सोबर्स ने इंग्लैंड के खिलाफ 1820 टेस्‍ट रन बनाने के साथ ही 62 सफलताएं प्राप्‍त की थीं।

    विदेशी धरती पर 1000 रन और 30 विकेट लेने वाले खिलाड़ी

    • (1032, 42) - विल्फ्रेड रोड्स (इंग्लैंड), ऑस्ट्रेलिया
    • (1820, 62) - गैरी सोबर्स (वेस्टइंडीज), इंग्लैंड
    • (1000*, 34) - रवींद्र जडेजा (भारत), इंग्लैंड

    5 वां पचासा लगाया सीरीज में

    रवींद्र जडेजा टेस्ट सीरीज में छठे या उससे निचले क्रम पर 5 बार 50+ स्कोर बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने हैं। उनसे पहले गैरी सोबर्स ने 1966 में यह कारनामा किया था। इतना ही नहीं उन्‍होंने सुनील गावस्‍कर के स्‍पेशल क्‍लब में भी अपना नाम अंकित करा लिया है।

    इंग्लैंड में एक सीरीज में भारत के लिए सर्वाधिक 50+ स्कोर

    • 5 - सुनील गावस्कर (1979)
    • 5 - विराट कोहली (2018)
    • 5 - ऋषभ पंत (2025*)
    • 5 - रवींद्र जडेजा (2025*)

    यह भी पढ़ें- 'कल रात, तुम?' इंग्लैंड की इस महिला क्रिकेटर से रात में बात करते पकड़े गए रवींद्र जडेजा, प्राइवेट चैट सोशल मीडिया पर हुई वायरल

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: अंपायर ने रवींद्र जडेजा के साथ कर दिया खेल, हैरी ब्रूक ने पकड़ा विवादित कैच; खड़ा हो गया विवाद