'कल रात, तुम?' इंग्लैंड की इस महिला क्रिकेटर से रात में बात करते पकड़े गए रवींद्र जडेजा, प्राइवेट चैट सोशल मीडिया पर हुई वायरल
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा उस समय अचानक सुर्खियों में आ गए थे जब इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर के साथ उनकी देर रात की चैटिंग सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। जडेजा जब भी इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हैं तो इस बात की चर्चा होने लगती है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड दौरे पर अपनी बैटिंग से काफी प्रभावित किया है। वह लगातार चार पारियों में अर्धशतक जमा चुके हैं। लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में उन्होंने टीम इंडिया को मुश्किल स्थिति में से बाहर निकाल जीत के मुहाने पर पहुंचा ही दिया था। हालांकि, किस्मत को कुछ औऱ मंजूर था। जडेजा और इंग्लैंड की कुछ ऐसी यादें हैं जो वह और भारतीय फैंस कभी नहीं भूल सकते।
जडेजा ने कुछ ऐसा कर दिया था कि रातों-रात वह चर्चा का विषय बन गए थे और जब भी जडेजा इंग्लैंड में जाते हैं या इस टीम के खिलाफ खेलते हैं तो इस बात की फुसफुसाहट जरूर होती है। जडेजा के साथ वो मामला हमेशा जुड़ा रहेगा और बहुत संभावना है कि भारतीय खिलाड़ी भी इसे लेकर हंसता हो। बात है जडेजा और इंग्लैंड की पूर्व महिला क्रिकेटर साराह टेलर के बीच चैटिंग की।
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: मैनचेस्टर में रवींद्र जडेजा के नाम होने वाला है बहुत बड़ा रिकॉर्ड, गैरी सोबर्स भी रह जाएंगे पीछे
सोशल मीडिया पर वायरल था मामला
टीम इंडिया साल 2014 में टी20 वर्ल्ड कप खेल रही थी। उस समय जडेजा सुर्खियों में छा गए थे क्योंकि टेलर के साथ उनकी देर रात की गई चैटिंग वायरल हो गई थी। इंग्लैंड की इस पूर्व विकेटकीपर के साथ जडेजा ने जो प्राइवेट में बातें की थीं वो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई थीं। जडेजा ने टेलर को सात अप्रैल को एक मैसेज भेजा, चूंकि जडेजा उन्हें फॉलो नहीं कर रहे थे तो ये मैसेज पब्लिक हो गया था।
टेलर ने इस मैसेज का जवाब दिया और जडेजा से बात की। दोनों की 90 मिनट तक बातें चलती रहीं। टेलर ने कई बार उनको ट्वीट किया और ये सब सार्वजनिक रूप से दिख रहा था। जडेजा हर पोस्ट में टैग थे। उनका एक मैसेज काफी वायरल हुआ था। जिसमें लिखा था, "कल रात,तुम?" वहीं एक और मैसेज में लिखा था, "सुबह 10 बजे पूल?"
मच गया था तहलका
इन दोनों की ये बातें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गई थीं और दोनों को लेकर कई तरह की अफवाहें भी उड़ने लगी थीं। हालांकि, बातें पूरी तरह से साफ नहीं थी और न ही इसका कॉनटेक्सट पता चला था, लेकिन पब्लिक में आज भी इनकी चर्चा होती है। ये क्रिकेटरों की निजी जिंदगी के सबसे ज्यादा चर्चित किस्सों में से एक है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।