IND vs ENG: मैनचेस्टर में रवींद्र जडेजा के नाम होने वाला है बहुत बड़ा रिकॉर्ड, गैरी सोबर्स भी रह जाएंगे पीछे
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा इस समय शानदार फॉर्म में हैं और लगातार रन बना रहे हैं। लॉर्ड्स टेस्ट में उन्होंने टीम को जिताने की काफी कोशिश लेकिन दूसरे छोर से साथ न मिलने के कारण उनके प्रयास विफल हो गए। अगले टेस्ट मैच में जडेजा एक बड़ा रिकॉर्ड हासिल करने के करीब हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा इस समय शानदार फॉर्म में हैं। उनके बल्ले से लगातार चार अर्धशतक निकल चुके हैं। इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए तीसेरे टेस्ट मैच की चौथी पारी में उन्होंने अकेले लड़ाई लड़ी थी और टीम को जीत दिलाने की कोशिश की थी। हालांकि, उनके प्रयास असफल रहे। अब नजरें मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट मैच में हैं जहां जडेजा के पास एक बहुत बड़े रिकॉर्ड को नाम करने का मौका होगा।
जडेजा ने लॉर्ड्स में खेले गए मैच की पहली पारी में 71 और दूसरी पारी में नाबाद 61 रन बनाए थे। इससे पहले एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में जडेजा ने 89 और दूसरी पारी में नाबाद 69 रन बनाए थे। एजबेस्टन में तो भारत को जीत मिली, लेकिन लॉर्ड्स में टीम को हार का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़ें- Ravindra Jadeja की बल्लेबाजी पर सवाल उठाने वालों की गंभीर ने की बोलती बंद, BCCI ने शेयर किया वीडियो
चाहिए सिर्फ 58 रन
जडेजा मैनचेस्टर टेस्ट में अगर कुल 58 रन बना लेते हैं तो फिर वह महान ऑलराउंडर वेस्टइंडीज के गैरी सोबर्स को पीछे छोड़ देंगे। सोबर्स दुनिया के इकलौते ऐसे क्रिकेटर हैं जिसने टेस्ट मैचों में नंबर छह से 11 तक बल्लेबाजी करते हुए 1000 टेस्ट रन बनाए हैं। सोबर्स ने इन नंबरों पर बल्लेबाजी करते हुए 16 पारियों में 1097 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 84.38 रहा है जिसमें चार शतक और पांच अर्धशतक हैं। वहीं जडेजा ने अभी तक इन नंबरों पर बल्लेबाजी करते हुए 27 पारियों में 942 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और सात अर्धशतक शामिल हैं।
अगर वह मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच में नंबर-6 या इसके नीचे बल्लेबाजी करते हुए 58 रन और बना लेते हैं तो फिर सोबर्स के बाद इन नंबरों पर 1000 टेस्ट रन पूरा करने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे। जडेजा सोबर्स से आगे भी निकल सकते हैं।
गांगुली और पंत की बराबरी
इससे पहले जडेजा ने लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में अर्धशतक जमा भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और विकेटकीपर ऋषभ पंत की बराबरी कर ली है। वह इंग्लैंड में लगातार चार पारियों में चार अर्धशतक जमाने वाले भारत के तीसरे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले सिर्फ गांगुली और जडेजा ने ही ये काम किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।