Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: अंपायर ने रवींद्र जडेजा के साथ कर दिया खेल, हैरी ब्रूक ने पकड़ा विवादित कैच; खड़ा हो गया विवाद

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 07:33 PM (IST)

    मैनचेस्टर टेस्ट मैच के दूसरे दिन एक नया विवाद खड़ा हो गया जब हैरी ब्रूक ने दूसरी स्लिप पर रवींद्र जडेजा का कैच लपका। फैंस ने इस कैच पर सवाल उठाते हुए इसे अंपायर की गलती करार दिया है। फैंस का आरोप है कि अंपायर ने कैच की जांच करने के लिए रीप्ले का यूज क्यों नहीं किया।

    Hero Image
    हैरी ब्रूक ने पकड़ा जडेजा का विवादित कैच।

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। रवींद्र जडेजा को आउट करने के लिए हैरी ब्रूक द्वारा लिया गया कैच सवालों के घेरे में आ गया है। क्रिकेट फैंस ने दावा किया कि यह विवादास्पद था। फील्ड अंपायर ने अपील पर आउट दे दिया और कैच की जांच के लिए थर्ड अंपायर को रिफेर भी नहीं किया। इस पर फैंस आग बवूला हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओल्ड ट्रैफर्ड में भारत के चौथे टेस्ट के दूसरे दिन 264 रन से आगे खेलना शुरू किया। गुरुवार को मैच ने एक और नाटकीय मोड़ ले लिया, जब रवींद्र जडेजा हैरी ब्रुक के द्वारा पकड़े गए एक विवादास्पद कैच का शिकार हो गए। क्रीज पर लगातार मजबूत दिख रहे जडेजा 40 गेंद पर 20 रन बनाकर 85वें ओवर में जोफ्रा आर्चर की गेंद पर आउट हो गए।

    हैरी ब्रूक ने स्लिप पर लपका कैच

    आर्चर ने बाहर जाती गेंद को खेलने की कोशिश की और गेंद बल्ले का किनारा लेकर दूसरी स्लिप पर खड़े हैरी ब्रूक के पास चली गई। ब्रूक ने दाईं ओर नीचे की तरफ डाइव लगाकर गेंद को लपक लिया। मैदानी अंपायरों को जडेजा को आउट देने में कोई हिचकिचाहट नहीं हुई।

    अंपायर ने नहीं की कैच की जांच

    उन्होंने इस फैसले को तीसरे अंपायर के पास नहीं भेजा। इसके बाद सोशल मीडिया पर इस विवादित कैच को लेकर बहस छिड़ गई। कई क्रिकेट फैंस ने इस कैच की वैधता पर सवाल उठाए। फैंस ने रीप्ले के स्क्रीन शॉट लेकर पोस्ट किए, जिनमें दिख रहा था कि जब ब्रूक ने गेंद को लपका तब गेंद टर्फ से टकरा रही थी। हालांकि, तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: मैनचेस्‍टर में 'लॉर्ड' ने फेरा ऋषभ पंत के सिर पर हाथ! जुनून और जज्बे को किया सलाम