IND vs ENG: अंपायर ने रवींद्र जडेजा के साथ कर दिया खेल, हैरी ब्रूक ने पकड़ा विवादित कैच; खड़ा हो गया विवाद
मैनचेस्टर टेस्ट मैच के दूसरे दिन एक नया विवाद खड़ा हो गया जब हैरी ब्रूक ने दूसरी स्लिप पर रवींद्र जडेजा का कैच लपका। फैंस ने इस कैच पर सवाल उठाते हुए इसे अंपायर की गलती करार दिया है। फैंस का आरोप है कि अंपायर ने कैच की जांच करने के लिए रीप्ले का यूज क्यों नहीं किया।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। रवींद्र जडेजा को आउट करने के लिए हैरी ब्रूक द्वारा लिया गया कैच सवालों के घेरे में आ गया है। क्रिकेट फैंस ने दावा किया कि यह विवादास्पद था। फील्ड अंपायर ने अपील पर आउट दे दिया और कैच की जांच के लिए थर्ड अंपायर को रिफेर भी नहीं किया। इस पर फैंस आग बवूला हो गए।
ओल्ड ट्रैफर्ड में भारत के चौथे टेस्ट के दूसरे दिन 264 रन से आगे खेलना शुरू किया। गुरुवार को मैच ने एक और नाटकीय मोड़ ले लिया, जब रवींद्र जडेजा हैरी ब्रुक के द्वारा पकड़े गए एक विवादास्पद कैच का शिकार हो गए। क्रीज पर लगातार मजबूत दिख रहे जडेजा 40 गेंद पर 20 रन बनाकर 85वें ओवर में जोफ्रा आर्चर की गेंद पर आउट हो गए।
The @imjadeja catch by Harry Brook had clearly touched the ground
Jadeja stood his ground as he too saw it.
Why would he give way? #INDvsENG#ECB pic.twitter.com/23Fqnj4SEB
— Vivek J (@Vivekrvcse) July 24, 2025
हैरी ब्रूक ने स्लिप पर लपका कैच
आर्चर ने बाहर जाती गेंद को खेलने की कोशिश की और गेंद बल्ले का किनारा लेकर दूसरी स्लिप पर खड़े हैरी ब्रूक के पास चली गई। ब्रूक ने दाईं ओर नीचे की तरफ डाइव लगाकर गेंद को लपक लिया। मैदानी अंपायरों को जडेजा को आउट देने में कोई हिचकिचाहट नहीं हुई।
अंपायर ने नहीं की कैच की जांच
उन्होंने इस फैसले को तीसरे अंपायर के पास नहीं भेजा। इसके बाद सोशल मीडिया पर इस विवादित कैच को लेकर बहस छिड़ गई। कई क्रिकेट फैंस ने इस कैच की वैधता पर सवाल उठाए। फैंस ने रीप्ले के स्क्रीन शॉट लेकर पोस्ट किए, जिनमें दिख रहा था कि जब ब्रूक ने गेंद को लपका तब गेंद टर्फ से टकरा रही थी। हालांकि, तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।