Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: मैनचेस्‍टर में 'लॉर्ड' ने फेरा ऋषभ पंत के सिर पर हाथ! जुनून और जज्बे को किया सलाम

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 06:47 PM (IST)

    मैनचेस्टर टेस्ट में रोमांच और साहस दोनों देखने को मिला। पहले दिन जहां चोट की वजह से ऋषभ पंत को मैदान से बाहर जाना पड़ा था। वहीं दूसरे दिन वह फ्रैक्चर पैर के साथ बल्लेबाजी करने उतरे। पंत के जज्बे को देख वहां मौजूद फैंस ने सराहना की। साथ ही शार्दुल ठाकुर का गेस्चर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

    Hero Image
    टूटे पैर के साथ बल्लेबाजी करने उतरे पंत। फोटो- PTI

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। मैनचेस्टर टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय टीम के लिए बुरी खबर आई, जब ऋषभ पंत चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए। जांच के बाद कहा गया कि पंत एक हफ्ते तक नहीं खेल पाएंगे। दाहिना पैर सूज गया था और गेंद लगने की वजह से कट लग गया था। हालांकि, पंत के हौसलों के आगे कुदरत को भी अपना फैसला बदलना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करो या मरो के मैच के दूसरे दिन जब शार्दुल ठाकुर 41 रन बनाकर आउट हुए तो पंत लड़खड़ाते हुए कदमों से ड्रेसिंग रूम से बाहर निकले। उनके साहस को देखकर स्टेडियम में मौजूद हर क्रिकेट प्रेमी अपनी सीट पर खड़ा हो गया और उनका इस्तकबाल किया।

    शार्दुल ठाकुर ने सिर पर रखा हाथ

    पंत ड्रेसिंग रूम की सीढ़ियों से बाउंड्री लाइन के करीब आए। वहां थोड़ी देर रुके। इस दौरान शार्दुल ठाकुर को पंत के जज्बे को सलाम करते हुए देखा गया। शार्दुल ठाकुर ने पंत के सिर पर हाथ रखा और साहसिक फैसले का समर्थन किया। ठाकुर के इस गेस्चर की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

    वोक्स की गेंद से हुए चोटिल

    इसके बाद पंत ने मैदान को चूमा और आकाश की तरफ देख भगवान का शुक्रिया अदा किया। इंग्लिश खिलाड़ियों ने भी इस हौसले की तारीफ की। बता दें कि पंत को क्रिस वोक्स की एक गेंद पैर पर लग गई थी। इसकी वजह से पैर में सूजन और कट लग गया था। उस कट से खून भी निकला। उन्हें मिनी एंबुलेंस से मैदान के बाहर ले जाया गया था।

    डॉक्टर ने दी थी आराम की सलाह

    रात में उनके पैर की जांच की गई। फ्रैक्चर की गंभीर को देखा गया। डॉक्टरों ने एक हफ्ते आराम की सलाह दी। हालांकि, इसके बाद जो हुआ वो इतिहास बन गया। याद हो कि इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले दिन भारत ने चार विकेट के नुकसान पर 264 रन बनाए। जायसवाल और साई ने अर्धशतक जड़े।

    यह भी पढ़ें- पथराई आंखों से Rishabh Pant की जांबाजी देख रहा था इंग्‍लैंड, पीड़ा ऐसी कि फूट पड़े बादल; रोहित का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड टूटा