Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shubman Gill को सलाम: तोड़ा सुनील गावस्‍कर का दशकों पुराना कीर्तिमान, द ओवल में तहस-नहस की रिकॉर्ड बुक

    Updated: Thu, 31 Jul 2025 05:30 PM (IST)

    द ओवल में खेले जा रहे 5 मैचों की सीरीज के आखिरी टेस्‍ट में भारतीय कप्‍तान शुभमन गिल ने इतिहास रच दिया। इंग्‍लैंड के खिलाफ पहली पारी में 1 और 11 रन बनाने ही उन्‍होंने 2 दिग्‍गजों को पछाड़ दिया है। इनमें गैरी सोबर्स और सुनील गावस्‍कर शामिल हैं। सीरीज में भारतीय कप्‍तान का बल्‍ला जमकर आग उगल रहा है।

    Hero Image
    शानदार फॉर्म में चल रहे हैं गिल। इमेज- बीसीसीआई

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। लंदन के द ओवल मैदान पर खेले जा रहे 5 मैचों की सीरीज के आखिरी टेस्‍ट में भारतीय कप्‍तान शुभमन गिल ने इतिहास रच दिया। इंग्‍लैंड के खिलाफ पहली पारी में 1 और 11 रन बनाने ही उन्‍होंने 2 दिग्‍गजों को पीछे छोड़ दिया है। यह दिग्‍गज कोई और नहीं गैरी सोबर्स और सुनील गावस्‍कर हैं। सीरीज में गिल का बल्‍ला जमकर आग उगल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी टीम

    द ओवल में टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के 2 विकेट जल्‍दी गिर चुके थे। ऐसे में 4 नंबर पर बल्‍लेबाजी करने आए कप्‍तान गिल ने 6 रन बनाते ही वेस्‍टइंडीज के पूर्व कप्‍तान गैरी सोबर्स का रिकॉर्ड तोड़ दिया। वह एक टेस्‍ट सीरीज में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले विदेशी कप्‍तान बन गए हैं। द ओवल टेस्‍ट से पहले तक गिल के सीरीज में 722 रन थे। ऐसे में 1 रन बनाते ही उन्‍होंने इस उपलब्धि को हासिल किया।

    एक टेस्‍ट सीरीज में विदेशी कप्‍तान द्वारा सर्वाधिक रन

    • शुभमन गिल: इंग्‍लैंड में- 723* रन
    • गैरी सोबर्स: इंग्‍लैंड में- 722 रन
    • ग्रीम स्मिथ: इंग्‍लैंड में- 714 रन
    • लियोनाई हटन: वेस्‍टइंडीज में- 677

    सुनील गावस्‍कर को भी पीछे छोड़ा

    मुकाबले में 11 रन बनाते ही गिल एक टेस्ट सीरीज में किसी भारतीय कप्तान द्वारा सर्वाधिक रन बनाने वाले कैप्‍टन बन गए। उन्‍होंने महान भारतीय खिलाड़ी सुनील गावस्‍कर को पीछे छोड़ दिया है। गावस्‍कर ने 1978/79 में वेस्‍टइंडीज के खिलाफ इस उपलब्धि को हासिल किया था।

    ऐसे में गिल ने दशकों पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। इतना ही नहीं वह एक टेस्‍ट सीरीज में दूसरे सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्‍लेबाज भी बन गए हैं। इस मामले में भी वह गावस्‍कर से आगे निकल गए हैं और उनसे ही पीछे हैं। 

    एक टेस्ट सीरीज में किसी भारतीय कप्तान द्वारा सर्वाधिक रन

    • 733*- शुभमन गिल बनाम इंग्लैंड, 2025
    • 732 - सुनील गावस्कर बनाम वेस्टइंडीज, 1978/79
    • 655 - विराट कोहली बनाम इंग्लैंड, 2016/17
    • 610 - विराट कोहली बनाम श्रीलंका, 2017/18
    • 593 - विराट कोहली बनाम इंग्लैंड, 2018

    एक टेस्‍ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय

    • सुनील गावस्‍कर: 774 रन
    • शुभमन गिल: 733* रन
    • सुनील गावस्‍कर: 732 रन
    • यशस्‍वी जायसवाल: 712 रन

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG 5th Test: टॉस के दौरान Shubman Gill से हो गई बड़ी चूक, भूल गए इस खिलाड़ी का नाम

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: लगातार 15वीं बार... भारतीय टीम ने बनाया शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड, नहीं खुला शुभमन गिल का खाता