IND vs ENG: लगातार 15वीं बार... भारतीय टीम ने बनाया शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड, नहीं खुला शुभमन गिल का खाता
भारतीय टीम ने जो लगातार 15 मैच में टॉस हारे हैं उसमें रोहित शर्मा की कप्तानी में 8 और सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में 2 बार टॉस हारे हैं। वहीं टेस्ट कप्तान शुभमन गिल की कप्तानी में भारत ने पांचों टॉस हारे हैं। यह 31 जनवरी 2025 से 31 जुलाई 2025 के बीच खेले गए मैचों में हुए हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार टॉस गंवाने का शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। भारतीय टीम ने 31 जनवरी 2025 से 31 जुलाई 2025 के बीच लगातार 15 टॉस गंवाए हैं। इस शर्मनाक रिकॉर्ड ने वेस्टइंडीज के 26 साल पुराने रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। वहीं, गिल लगातार पांच टॉस हार गए हैं।
कैरेबियन टीम ने 2 फरवरी 1999 से 21 अप्रैल 1999 के बीच लगातार 12 मैच में टॉस गंवाए थे। भारतीय टीम ने पांच मैच की सीरीज में सभी पांचों टॉस गंवाए। यह 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में किसी टीम द्वारा सभी पांच टॉस हारने का 14वां उदाहरण है।
21वीं सदी में हुआ दूसरी बार
वहीं, 21वीं सदी की यह दूसरी ऐसी सीरीज है जिसमें एक टीम ने सभी पांचों टॉस गंवाए हैं। इससे पहले साल 2018 में भारत के इंग्लैंड दौरे के दौरान हुआ था। वहीं, पिछली 13 सीरीज में केवल तीन सीरीज बराबरी पर रही थी, जबकि सभी टॉस हाने वाली टीम केवल एक बार ही सीरीज जीत में हासिल कर पाई थी।
लगातार सातवीं बार ओवल में हुआ ऐसा
1953 में इंग्लैंड ने एशेज के दौरान जीत दर्ज की थी। घरेलू मैदान पर खेली गई सीरीज में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी। एक दिलचस्प आंकड़ा यह भी है कि लगातार सात टेस्ट मैचों में टॉस जीतने वाली टीमों ने ओवल में पहले गेंदबाजी करने का विकल्प चुना है। आज भी इंग्लैंज ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
रोहित शर्मा के नाम दर्ज है वर्ल्ड रिकॉर्ड
गौरतलब हो कि भारतीय युवा टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने पांचों के पांचों टॉस गंवाए हैं। इस दौरे पर वह एक भी टॉस नहीं जीत पाए। हालांकि, रोहित शर्मा ने टेस्ट मैच में लगातार 13 बार टॉस गंवाने का एक अनचाहा विश्व रिकॉर्ड बनाया है। अगर गिल ऐसे ही चलते रहे तो वह रोहित को पीछे छोड़ देंगे।
बता दें कि भारतीय टीम ने जो लगातार 15 मैच में टॉस हारे हैं, उसमें रोहित शर्मा की कप्तानी में 8 और सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में 2 बार टॉस हारे हैं। वहीं, टेस्ट कप्तान शुभमन गिल की कप्तानी में भारत ने पांचों टॉस हारे हैं।
द ओवर टेस्ट मैच महत्वपूर्ण
द ओवर में भारत और इंग्लैंड के बीच निर्णायक मुकाबला खेला जा रहा है। पांच मैच की सीरीज फिलहाल 2-1 पर खड़ी है। भारत अगर जीत हासिल करता है तो वह सीरीज बराबरी कर लेगा। अगर टेस्ट ड्रॉ या इंग्लैंड जीतता है तो सीरीज मेजबान की हो जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।