Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG 5th Test: टॉस के दौरान Shubman Gill से हो गई बड़ी चूक, भूल गए इस खिलाड़ी का नाम

    Updated: Thu, 31 Jul 2025 03:53 PM (IST)

    भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG 5th Test) के पांचवें टेस्ट मैच का टॉस इंग्लिश कप्तान ओली पोप ने जीता और पहले फील्डिंग का फैसला लिया। वहीं टॉस के दौरान कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने बताया कि उन्होंने प्लेइंग-11 में तीन बदलाव किए हैं लेकिन भारत की प्लेइंग-11 में चार बदलाव हुए हैं। गिल आकाशदीप (Akash Deep) का नाम बताना भूल गए जिन्हें अंशुल कम्बोज की जगह मौका मिला।

    Hero Image
    IND vs ENG 5th Test: टॉस के दौरान Shubman Gill से हुई ये भूल

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Shubman Gill: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG 5th Test) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच आज यानी 31 जुलाई से खेला जा रहा है। लंदन के द ओवल में ये मैच खेला जा रहा है, जिसमें इंग्लिश कप्तान ओली पोप ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टॉस हारने के बाद भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने अपनी प्लेइंग-11 का एलान किया, जिसमें उन्होंने बड़े बदलाव के बारे में बताया, लेकिन इस दौरान गिल से एक भूल हो गई। उन्होंने प्लेइंग-11 में तीन बदलावों का जिक्र किया, लेकिन वह एक बदलाव बताना भूल गए।

    IND vs ENG 5th Test: Shubman Gill से हुई ये भूल

    दरअसल, भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG 5th Test) के पांचवें टेस्ट मैच के टॉस के दौरान कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने बताया कि उन्होंने प्लेइंग-11 में तीन बदलाव किए हैं, लेकिन भारत की प्लेइंग-11 में चार बदलाव हुए हैं। गिल आकाशदीप का नाम बताना भूल गए, जिन्हें अंशुल कम्बोज की जगह मौका मिला।

    इसके साथ ही भारत की प्लेइंग-11 में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की जगह ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) को मौका मिला, जबकि शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को ड्रॉप किया गया। शार्दुल की जगह करुण नायर (Karun Nair) को चांस मिला है। वहीं, जसप्रीत बुमराह की जगह प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) को प्लेइंग-11 में जगह मिली।

    यह भी पढ़ें: IND vs ENG Playing XI: कुलदीप फिर ड्रॉप... शार्दुल की जगह करुण को मौका; प्लेइंग-11 में 4 बदलाव के साथ उतरे गिल

    IND vs ENG 5th Test: भारत-इंग्लैंड की प्लेइंग-11

    भारत: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज।

    इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जैकब बेथेल, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन, जोश टंग