Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS: गेंदबाजों को मदद, बल्‍लेबाजों के लिए संकट! जानें मेलबर्न की पिच का कैसा रहने वाला है मिजाज

    Updated: Sun, 22 Dec 2024 06:20 PM (IST)

    बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम इन दिनों ऑस्‍ट्रेलिया के दौरे पर है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 5 टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज में भारतीय टीम का प्रदर्शन अब तक मिला-जुला रहा है। भारत ने पहला टेस्‍ट जीता और दूसरे में उन्‍हें हार का मुंह देखना पड़ा। सीरीज का तीसरा टेस्‍ट ड्रॉ पर समाप्‍त हुआ।

    Hero Image
    मेलबर्न में खेला जाएगा चौथा टेस्‍ट मैच। इमेज- सोशल मीडिया

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी के लिए भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों ऑस्‍ट्रेलिया के दौरे पर है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 5 टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज में भारतीय टीम का प्रदर्शन अब तक मिला-जुला रहा है। भारतीय टीम ने पहला टेस्‍ट 295 रन से जीता। इसके बाद अगले टेस्‍ट में टीम को हार मिली। एडिलेड टेस्‍ट में ऑस्‍ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से रौंदा। गाबा में खेला गया तीसरा टेस्‍ट ड्रॉ पर समाप्‍त हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेलबर्न में होगा चौथा

    अब सीरीज का चौथा टेस्‍ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों को अगर सीरीज में बढ़त बनानी है तो अगले टेस्‍ट को हर हाल में जीतना होगा। इस मुकाबले की शुरुआत 26 दिसंबर से होगी। इस बॉक्सिंग-डे टेस्ट में मेलबर्न की पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है, आइए जानते हैं।

    पिच रिपोर्ट

    मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों को समान रूप से मदद करती है। इस पिच से तेज गेंदबाजों को शुरुआत में उछाल के साथ ही तेजी भी मिलने के आसार रहते हैं। ऐसे में चौथे टेस्‍ट में ऑस्‍ट्रेलिया और भारत के तेज गेंदबाजों को मेलबर्न की पिच से मदद मिलती नजर आ सकती है। हालांकि, इस पिच से स्पिनर्स को कुछ खास लाभ नहीं होगा। ऐसे में भारतीय टीम वॉशिंगटन सुंदर या फिर रवींद्र जडेजा के साथ मैदान में उतर सकती है।

    जीत की हैट्रिक लगाने पर होगी नजर

    मेलबर्न में भारतीय टीम पिछले 3 टेस्‍ट से नहीं हारी है। इस दौरान भारत ने 2 मुकाबले जीते हैं और 1 टेस्‍ट ड्रॉ रहा है। भारतीय टीम ने मेलबर्न में आखिरी टेस्‍ट मैच दिसंबर 2020 में खेला था। अजिंक्‍स रहाणे की कप्‍तानी वाली भारतीय टीम ने इस मैच में ऑस्‍ट्रेलिया को 8 विकेट से शिकस्‍त दी थी।

    ये भी पढ़ें: IND vs AUS: मेलबर्न में 13 साल से टेस्‍ट नहीं हारी भारतीय टीम, कंगारुओं की एक बार फिर होगी खटिया खड़ी!

    इससे पहले विराट कोहली की कप्‍तानी वाली भारतीय टीम ने दिसंबर 2018 में मेलबर्न में खेले गए टेस्‍ट में ऑस्‍ट्रेलिया को 137 रन से पटखनी दी थी। इस मुकाबले में चेतेश्‍वर पुजारा ने शतक लगाया था। मुकाबले में जसप्रीत बुमराह ने 9 शिकार किए थे।

    ये भी पढ़ें: IND vs AUS: मेलबर्न में रिकॉर्ड तोड़ रहेगा पारा? गर्मी के बाद बारिश का भी डर; जानें क्या है मौसम की रिपोर्ट