Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS: मेलबर्न में 13 साल से टेस्‍ट नहीं हारी भारतीय टीम, कंगारुओं की एक बार फिर होगी खटिया खड़ी!

    Updated: Sun, 22 Dec 2024 04:15 PM (IST)

    भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्‍ट्र‍ेलिया क्रिकेट टीम के बीच बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी का चौथा टेस्‍ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। इस मैच की शुरुआत क्रिसमस के अगले दिन यानी 26 दिसंबर से होगी। इस बॉक्सिंग डे टेस्ट को दोनों ही टीमें जीतकर सीरीज में बढ़त बनाना चाहेंगी। ऐसे में फैंस की नजर इस मुकाबले पर टिकी हुई हैं।

    Hero Image
    मेलबर्न में कंगारुओं का पलड़ा भारी है।

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्‍ट्र‍ेलिया के बीच बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी का चौथा टेस्‍ट मैच मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। इस मैच की शुरुआत क्रिसमस के अगले दिन यानी 26 दिसंबर से होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बॉक्सिंग डे टेस्ट को दोनों ही टीमें जीतकर सीरीज में बढ़त बनाना चाहेंगी। ऐसे में फैंस की नजर इस मुकाबले पर टिकी हुई हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि मेलबर्न के मैदान पर भारतीय टीम का टेस्‍ट में कैसा रिकॉर्ड है।

    13 साल से कोई टेस्‍ट नहीं हारी भारतीय टीम

    मेलबर्न में भारतीय टीम 13 साल से कोई टेस्‍ट मैच नहीं हारी है। ये आंकड़े कंगारू टीम के डर को बढ़ाने वाले हैं। ऑस्‍ट्रेलिया ने दिसंबर 2011 में मेलबर्न के मैदान पर भारत को 122 रन से हराया था। इसके बाद दोनों टीमों ने इस ग्राउंड पर तीन मैच खेले। इसमें से टीम इंडिया ने 2 में जीत दर्ज की है और 1 मैच ड्रॉ रहा है।

    मेलबर्न में जीते हैं 4 टेस्‍ट मैच

    भारतीय टीम ने मेलबर्न में अपना पहला टेस्‍ट मैच जनवरी 1948 में खेला था। तब से टीम इंडिया ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में अब तक 14 टेस्‍ट मैच खेले हैं। इस मैदान पर कंगारू टीम भारत पर भारी पड़ती है। मेलबर्न में भारत ने 14 में से सिर्फ 4 टेस्‍ट मैच जीते हैं।

    8 मुकाबलों में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है। साथ ही 2 मुकाबले ड्रॉ भी रहे हैं। हालिया प्रदर्शन की बात करें तो भारतीय टीम पिछले 3 टेस्‍ट में हारी नहीं है। ऐसे में टीम इंडिया इसी लय को बरकरार रखना चाहेगी।

    मेलबर्न में भारत का प्रदर्शन

    • कुल टेस्‍ट खेले- 14
    • भारत ने जीते- 4
    • भारत ने हारे- 8
    • ड्रॉ रहे- 2

    सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर

    सीरीज में अभी दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं। पर्थ में खेले गए पहले टेस्‍ट को भारतीय टीम ने 295 रन से जीता था। सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड में खेला गया था। कंगारू टीम ने इस मैच में भारत को 10 विकेट से हराया था। गाबा में खेला गया तीसरा टेस्‍ट ड्रॉ पर समाप्‍त हुआ था।

    ये भी पढ़ें: IND vs AUS: बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के समय में होगा बदलाव, जानिए कब, कहां, कैसे फ्री में देख सकते हैं मुकाबला

    BGT 2024 में अब तक

    • पहला टेस्‍ट: भारत ने 295 रन से जीत
    • दूसरा टेस्‍ट: ऑस्‍ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीता
    • तीसरा टेस्‍ट: ड्रॉ पर समाप्‍त हुआ

    ये भी पढ़ें: क्या है Boxing Day Test? क्यों हर साल 26 दिसंबर को खेला जाता है? एक क्लिक में पाएं इससे जुड़ी पूरी डिटेल्‍स