IND vs AUS 4th Test Live Streaming: बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के समय में होगा बदलाव, जानिए कब, कहां, कैसे देख सकते हैं मुकाबला
मेलबर्न का ऐतिहासिक मैदान भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच की मेजबानी करने के लिए तैयार है। ये मैच दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम है। भारत की डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलने की उम्मीदें इसी मैच पर टिकी हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए भी ये मैच काफी महत्वपूर्ण है। भारत में फैंस इस मैच का लुत्फ बदले हुए समय के साथ ले सकते हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में शुरू हो रहा है। इस बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच पर सभी की नजरें हैं। भारत के लिए ये मैच काफी अहम है। टीम इंडिया को इस मैच में जीत चाहिए ही होगी नहीं तो उसका आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने का सपना टूट सकता है। इसलिए रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इस मैच में अपनी पूरी जान झोंक देगी और जीत हासिल करना चाहेगी।
ऑस्ट्रेलिया के लिए ये पारंपरिक बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच साख का सवाल होता है जिसमें वह हार बर्दाश्त नहीं कर सकती है। हालांकि भारत ने अपने पिछले दो ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में मेजबान टीम को मात दी है। इस बार भी टीम इंडिया हैट्रिक लगाने की कोशिश करेगी। फैंस की नजरें भी इस मैच पर रहेंगी। भारत में फैंस को इस मैच को देखने के लिए सुबह जल्दी उठना होगा। इस मैच के समय में थोड़ा बदलाव है। तीसरे टेस्ट मैच सुबह 5:50 मिनट पर शुरू हो रहा था, लेकिन चौथे टेस्ट मैच का समय अलग होगा।
यह भी पढ़ें- IND vs AUS: प्रिंस और रवींद्र जडेजा की होगी छुट्टी! जानिए कैसी होगी Boxing Day टेस्ट में भारत की प्लेइंग-11
भारत और ऑस्ट्रेलिया, बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
कब खेला जाएगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से शुरू होगा।
कहां खेला जाएगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।
कितने बजे शुरू होगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच सुबह 5 बजे शुरू होगा।
टीवी पर कहां देख सकते हैं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है।
कहां देख सकते हैं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथा टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथा टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी-हॉटस्टार पर देखी जा सकती है।
यह भी पढ़ें- IND vs AUS: रोहित शर्मा को लगी चोट, टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन, Boxing Day टेस्ट मैच खेलने पर मंडराया खतरा!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।