IND vs AUS: रोहित शर्मा को लगी चोट, टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन, Boxing Day टेस्ट मैच खेलने पर मंडराया खतरा!
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में शुरू हो रहा है। इस मैच से पहले टीम इंडिया जमकर तैयारी कर रही है लेकिन उसके और उसके फैंस के लिए अच्छी खबर नहीं आई है। टीम के कप्तान रोहित शर्मा रविवार को बैटिंग करते हुए चोटिल हो गए।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर प्रैक्टिस करते हुए चोटिल हो गए। उनकी इस चोट ने टीम की चिंता बढ़ा दी है। बैटिंग करने के दौरान गेंद उनके बाएं पैर के घुटने में लगी जिसके बाद वह बाहर चले गए और आइस पैक लगाकर बैठ गए।
भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी इस समय 1-1 की बराबरी पर है। सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 26 दिसंबर से शुरू हो रहा है। रोहित के तब तक फिट होनी की पूरी उम्मीद है।
पर्थ टेस्ट मैच में थे बाहर
रोहित शर्मा पहले टेस्ट मैच में नहीं खेले थे। वह उस समय भारत में ही थे और अपने बेटे के जन्म के बाद अपनी पत्नी के साथ समय बिता रहे थे। एडिलेड टेस्ट मैच में उन्होंने वापसी की थी। हालांकि, रोहित इस मैच में बतौर कप्तान और बल्लेबाज फेल रहे थे। उनके बल्ले से रन नहीं निकले थे और उनकी कप्तानी में टीम इंडिया जीत नहीं पाई थी। पहले टेस्ट मैच में रोहित की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह ने कप्तानी की थी और टीम को जीत दिलाई थी। अगर रोहित नहीं खेलते हैं तो बुमराह ही कप्तानी करेंगे। हालांकि, रोहित की स्थिति इतनी गंभीर नहीं है कि वह मैच से बाहर हो जाएं। वैसे भी चौथे टेस्ट मैच में अभी चार दिन का समय है।
रोहित शर्मा के बाएं पैर में गेंद लगी। उसके बाद वह आइस पैक लगाकर बैठ गए। उसके बाद उन्होंने नेट पर बल्लेबाजी नहीं की। हालांकि चोट उतनी गंभीर नहीं दिख रही है। बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच 26 दिसंबर से शुरू होगा।#indvsaus
— Abhishek Tripathi / अभिषेक त्रिपाठी (@abhishereporter) December 22, 2024
Rohit Sharma gave a slight scare during practice as he was hit and had an ice pack on for 20-25 minutes.
— Ankan Kar (@AnkanKar) December 22, 2024
Good news: The Hitman is perfectly fine! Physios removed the ice pack, and he was seen walking comfortably. All set for the Boxing Day Test! 💪🏏 #TeamIndia #RohitSharma… pic.twitter.com/kjLKlzOgTr
उठ रहे हैं सवाल
इस सीरीज में टीम इंडिया का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है जितना उम्मीद थी। पहले टेस्ट मैच में भारत ने शानदार खेल दिखाया था, लेकिन रोहित के आने के बाद से टीम अपनी लय में नहीं दिखी है। दूसरे टेस्ट मैच में तो टीम का बुरा हाल हुआ था। इसके बाद तीसरे टेस्ट मैच में भी टीम लचर प्रदर्शन की शिकार हुई थी। जसप्रीत बुमराह, आकाशदीप और रवींद्र जडेजा की पारियों ने किसी तरह भारत पर से फॉलोऑन का खतरा टाला था और मैच ड्रॉ कराने में अहम रोल निभाया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।