'रोहित अपना सबसे कीमती सामान भूले, फिर बाबर आजम ने...', पाकिस्तानी खिलाड़ी ने सुनाया भारतीय कप्तान का मजेदार किस्सा
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के भूलने की आदत से क्रिकेट जगत और फैंस बखूबी वाकिफ हैं। रोहित शर्मा के साथ ऐसा कई बार हुआ है जब वह अपनी पर्सनल चीजें भूल जाते हैं। अब पाकिस्तान के क्रिकेट इमाम-उल-हक ने इसको लेकर एक नया दिलचस्प किस्सा बताया है। इमाम-उल-हक ने रोहित शर्मा को अलग लेवल की पर्सनालिटी का इंसान बताया है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के भुलक्कड़ होने की आदत फैंस के बीच खासी लोकप्रिय है। अब पाकिस्तान के इमाम-उल-हक ने नया किस्सा फैंस के साथ साझा किया गया। इमाम-उल-हक ने बताता है कि कैसे रोहित ने 2023 वर्ल्ड कप के दौरान अपना फोन फ्लाइट में छोड़ दिया था और बाबर आजम ने उसे वापस कर दिया था।
बल्लेबाजी के साथ अपनी मजाकिया अंदाज के लिए जाने जाने वाले रोहित शर्मा ने मैदान पर अपनी कमेडी से फैंस को हंसाने और कई यादगार पल दिए हैं। वहीं, अपनी भूलने की आदत से इसे और मजेदार बना दिया है।खुद पर हंसने की उनकी क्षमता उन्हें प्रशंसकों के बीच और भी लोकप्रिय बनाती है। पाकिस्तानी क्रिकेटर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Pakistan cricketer Imam ul Haq talking about Rohit Sharma.
— TEJASH 🚩 (@LoyleRohitFan) December 19, 2024
He said Rohit is a different level of personality, During the WC 2023 captains photoshoot Rohit forgot his iPhone on the plane and Babar Azam returned to him. 😂❤️ pic.twitter.com/B42RYpLq4m
आईफोन भूलने का बताया किस्सा
इस वायरल वीडियो में पाकिस्तान के क्रिकेटर इमाम-उल-हक एक पॉडकास्ट पर बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसमें वे कह रहे हैं कि भारतीय कप्तान का व्यक्तित्व एक अलग स्तर का है। इमाम याद करते हैं कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 के कप्तानों के फोटो शूट के दौरान, रोहित अपना आईफोन फ्लाइट में भूल गए थे और बाबर आजम ने उन्हें वापस कर दिया था।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं रोहित शर्मा
गौरतलब हो कि रोहित शर्मा इस वक्त भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रोहित शर्मा के बल्ले से अभी एक भी धमाकेदार पारी नहीं निकली है। पिछले कुछ टेस्ट मैच से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। हालांकि, मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 1-1 की बराबरी पर है। तीसरा टेस्ट मैच ब्रिस्बेन के गाबा में खेला गया जो बारिश के चलते ड्रॉ रहा।
न्यूजीलैंड के भारत दौरे पर भी रोहित का बल्ला खामोश रहा था। ऐसे में भारत को 3-0 से सीरीज गंवानी पड़ी थी। वहीं, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत का WTC फाइनल दांव पर लगा है। भारत के WTC फाइनल में पहुंचने की राह कठिन हो गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।