Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'रोहित अपना सबसे कीमती सामान भूले, फिर बाबर आजम ने...', पाकिस्‍तानी खिलाड़ी ने सुनाया भारतीय कप्‍तान का मजेदार किस्‍सा

    Updated: Fri, 20 Dec 2024 06:01 PM (IST)

    भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के भूलने की आदत से क्रिकेट जगत और फैंस बखूबी वाकिफ हैं। रोहित शर्मा के साथ ऐसा कई बार हुआ है जब वह अपनी पर्सनल चीजें भूल जाते हैं। अब पाकिस्तान के क्रिकेट इमाम-उल-हक ने इसको लेकर एक नया दिलचस्प किस्सा बताया है। इमाम-उल-हक ने रोहित शर्मा को अलग लेवल की पर्सनालिटी का इंसान बताया है।

    Hero Image
    रोहित शर्मा के लिए इमाम-उल-हक ने कही बड़ी बात। फाइल फोटो

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के भुलक्कड़ होने की आदत फैंस के बीच खासी लोकप्रिय है। अब पाकिस्तान के इमाम-उल-हक ने नया किस्सा फैंस के साथ साझा किया गया। इमाम-उल-हक ने बताता है कि कैसे रोहित ने 2023 वर्ल्ड कप के दौरान अपना फोन फ्लाइट में छोड़ दिया था और बाबर आजम ने उसे वापस कर दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बल्लेबाजी के साथ अपनी मजाकिया अंदाज के लिए जाने जाने वाले रोहित शर्मा ने मैदान पर अपनी कमेडी से फैंस को हंसाने और कई यादगार पल दिए हैं। वहीं, अपनी भूलने की आदत से इसे और मजेदार बना दिया है।खुद पर हंसने की उनकी क्षमता उन्हें प्रशंसकों के बीच और भी लोकप्रिय बनाती है। पाकिस्तानी क्रिकेटर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

    आईफोन भूलने का बताया किस्सा

    इस वायरल वीडियो में पाकिस्तान के क्रिकेटर इमाम-उल-हक एक पॉडकास्ट पर बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसमें वे कह रहे हैं कि भारतीय कप्तान का व्यक्तित्व एक अलग स्तर का है। इमाम याद करते हैं कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 के कप्तानों के फोटो शूट के दौरान, रोहित अपना आईफोन फ्लाइट में भूल गए थे और बाबर आजम ने उन्हें वापस कर दिया था।

    ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं रोहित शर्मा

    गौरतलब हो कि रोहित शर्मा इस वक्त भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रोहित शर्मा के बल्ले से अभी एक भी धमाकेदार पारी नहीं निकली है। पिछले कुछ टेस्ट मैच से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। हालांकि, मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 1-1 की बराबरी पर है। तीसरा टेस्ट मैच ब्रिस्बेन के गाबा में खेला गया जो बारिश के चलते ड्रॉ रहा।

    न्यूजीलैंड के भारत दौरे पर भी रोहित का बल्ला खामोश रहा था। ऐसे में भारत को 3-0 से सीरीज गंवानी पड़ी थी। वहीं, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत का WTC फाइनल दांव पर लगा है। भारत के WTC फाइनल में पहुंचने की राह कठिन हो गई है।  

    यह भी पढे़ं- IND vs AUS: भारतीय टीम के लिए गाबा के ड्रॉ नतीजे ने बढ़ाई सिरदर्दी, WTC Final में पहुंचने की डगर हुई कठिन

    यह भी पढ़ें- आप लोग मेरे को मरवाओगे यार... प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में Rohit Sharma का मजाकिया अंदाज, रहाणे-पुजारा को लेकर कही ये बात

    comedy show banner
    comedy show banner