Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS: प्रिंस और रवींद्र जडेजा की होगी छुट्टी! जानिए कैसी होगी Boxing Day टेस्ट में भारत की प्लेइंग-11

    भारतीय क्रिकेट टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला जाने वाला चौथा टेस्ट मैच काफी अहम है। इस मैच में जीत भारत के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने के अरमानों पर पानी फेर सकती है। इसलिए टीम इंडिया इस मैच में पूरी तैयारी के साथ उतरेगी। इस अहम मैच के लिए भारतीय टीम प्लेइंग-11 को लेकर बड़े फैसले ले सकती है।

    By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Sun, 22 Dec 2024 12:18 PM (IST)
    Hero Image
    भारतीय क्रिकेट टीम मेलबर्न में प्लेइंग-11 में कर सकती है बदलाव

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के लिए अभी तक का ऑस्ट्रेलिया दौरा मिला-जुला रहा है। पहले टेस्ट मैच में हार के बाद भारत को हार मिली। तीसरे मैच को टीम इंडिया ने किसी तरह लड़ते हुए ड्रॉ कराया। अब सभी की नजरें 26 दिसंबर से ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर शुरू हो रहे बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच पर हैं। इस मैच में टीम इंडिया के लिए जीत बहुत जरूरी है। अगर इस मैच में भारत को जीत नहीं मिली तो उसे आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालिफाई करने में परेशानी होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत इस मैच में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगा और ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा, हेड कोच गौतम गंभीर अपनी बेस्ट प्लेइंग-11 लेकर उतरना चाहेंगे। दोनों टीम में ऐसे खिलाड़ी चाहेंगे जो रन बना सकें और टीम की जीत में अहम रोल निभा सकें।

    यह भी पढ़ें- क्या है Boxing Day Test? क्यों हर साल 26 दिसंबर को खेला जाता है? एक क्लिक में पाएं इससे जुड़ी पूरी डिटेल्‍स

    गिल, जडेजा की होगी छुट्टी!

    भारत के लिए उसकी बल्लेबाजी बड़ी चिंता का विषय है। अभी तक कोई भी ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ सका। टीम के बल्लेबाज एक यूनिट के तौर पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। ऐसे में प्लेइंग-11 के साथ-साथ बल्लेबाजी ऑर्डर में भी बदलाव देखने को मिल सकते हैं। शुभमन गिल ने अभी तक निराश किया है। उनकी टीम से छुट्टी हो सकती है। रोहित शर्मा ओपनिंग छोड़कर छठे नंबर पर खेल रहे हैं। वह गिल की जगह नंबर-3 पर खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। वहीं सरफराज खान को टीम मैनेजमेंट मौका दे सकता है और वह नंबर-6 पर किस्मत आजमा सकते हैं।

    जडेजा ने पिछले मैच में बल्लेबाजी तो अच्छी की थी, लेकिन उनकी गेंदबाजी प्रभावी नहीं रही थी। अश्विन के संन्यास के बाद टीम के पास उनका स्थान लेने के लिए एक ही विकल्प है और वो है वॉशिंगटन सुंदर। सुंदर ऑफ स्पिनर हैं और अच्छी बल्लेबाजी भी कर लेते हैं। गंभीर को सुंदर पर काफी भरोसा भी है। ऐसे में अगर जडेजा की जगह सुंदर को टीम में शामिल किया जाए तो हैरानी नहीं होगी।

    आकाशदीप का क्या होगा

    तीसरे टेस्ट मैच से पहले हर्षित राणा को शुरुआती दो टेस्ट मैचों में खिलाने को लेकर टीम मैनेजमेंट की काफी आलोचना की गई थी। गंभीर को कटघरे में खड़ा किया था। नतीजा ये रहा था कि ब्रिस्बेन में आकाशदीप को मौका मिला लेकिन वह भी प्रभाव नहीं छोड़ पाए। देखना होगा कि क्या आकाशदीप जगह बचाए रख पाते हैं या फिर टीम मैनेजमेंट वापस राणा के पास जाता है। प्रसिद्ध कृष्णा के रूप में टीम के पास एक और अच्छा विकल्प है। हालांकि, आकाशदीप ने अपनी बैटिंग से भारत को फॉलोऑन बचाने में मदद की थी, ऐसे में उनके बाहर जाने की संभावना बहुत कम है।

    मोहम्मद सिराज ने अभी तक ज्यादा प्रभावित नहीं किया है। टीम मैनेजमेंट आकाशदीप को बनाए रखते हुए सिराज को बाहर कर राणा या प्रसिद्ध कृष्णा को भी मौका दे सकती है।

    भारत की संभावित प्लेइंग-11

    रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप

    यह भी पढ़ें- IND vs AUS: मेलबर्न में 'कमियां' दूर करने में जुटे कंगारू, बॉक्सिंग डे टेस्ट में बड़े बदलाव के साथ उतरेगी