IND vs AUS: मेलबर्न में रिकॉर्ड तोड़ रहेगा पारा? गर्मी के बाद बारिश का भी डर; जानें क्या है मौसम की रिपोर्ट
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मैच मेलबर्न में खेला जाएगा। पांच मैच की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। भारत ने पर्थ टेस्ट तो ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेट टेस्ट मैच अपने नाम किया है। गाबा टेस्ट बारिश के चलते ड्रॉ रहा। चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न में खेला जाना है। यहां भी दूसरे दिन बारिश की संभावना है। हालांकि पूरा होने की उम्मीद है। पहले दिन भीषण गर्मी पड़ सकती है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का चौथा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा। फिलहाल, सीरीज 1-1 की बराबरी पर है और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की रेस में बने रहने के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया को जीत की जरूरत है। हालांकि, बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच पर भी मौसम की मार पड़ते हुए दिख रही है।
ऑस्ट्रेलिया के मौसम विभाग के अनुसार, 26 दिसंबर को मेलबर्न का तापमान गर्म रह सकता है। धूप खिली रहेगी, तापमान 36 से 40 के बीच रहने की संभावना है। शाम को हल्की बारिश की संभावना है। उत्तर से उत्तर-पूर्व की ओर 20 से 30 किमी/घंटा की गति से हवाएं चलेंगी, जो शाम के समय 15 से 25 किमी/घंटा की गति से पश्चिमी दिशा में चलेंगी।
IND vs AUS 4th Test Weather Report
हालांकि, 27 दिसंबर, शुक्रवार को मेलबर्न में 50 प्रतिशत बारिश की संभावना है। आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। सुबह के समय बारिश की संभावना है। हवा की गति पश्चिमी दिशा से 25 से 35 किमी/घंटा रहेगी, जो दिन में दक्षिण-पश्चिमी दिशा से 20 से 30 किमी/घंटा हो जाएगी। इसके बाद अगले तीन दिन धूप खिली रहेगी। साथ ही हल्के-हल्के बादल भी छाए रहेंगे।
13 साल से कोई टेस्ट नहीं हारी भारतीय टीम
मेलबर्न में भारतीय टीम के आंकड़े कंगारू टीम को डराने वाले हैं। पिछले 13 साल से भारतीय टीम मेलबर्न में कोई भी टेस्ट मैच नहीं हारी है। ऑस्ट्रेलिया ने दिसंबर 2011 में मेलबर्न के मैदान पर भारत को 122 रन से हराया था। इसके बाद दोनों टीमों ने इस ग्राउंड पर तीन मैच खेले। इसमें से टीम इंडिया ने 2 में जीत दर्ज की है और 1 मैच ड्रॉ रहा है।
मौजूदा सीरीज में भारत और ऑस्ट्रेलिया ने एक-एक टेस्ट मैच जीते हैं। पर्थ में खेला गया पहला टेस्ट मैच भारत के नाम रहा था। वहीं, एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के नाम। गाबा टेस्ट मैच बारिश के चलते ड्रॉ हुआ। इससे पांच टेस्ट मैच की सीरीज 1-1 की बराबरी पर है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।