Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS: मेलबर्न में विराट कोहली खत्म कर देंगे सचिन तेंदुलकर की बादशाहत,14 साल बाद बड़ा रिकॉर्ड होगा चकनाचूर!

    Updated: Sun, 22 Dec 2024 02:40 PM (IST)

    सचिन तेंदुलकर ने अपने लगभग 24 साल के इंटरनेशनल करियर में कई रिकॉर्ड बनाए। जब ये रिकॉर्ड बन रहे थे तब किसी को उम्मीद नहीं थी कि कोई इनको तोड़ भी पाएगा लेकिन विराट कोहली ने सचिन के कई रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर दिया। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में विराट सचिन के एक और रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब पहुंच चुके हैं।

    Hero Image
    विराट कोहली तोड़ेंगे सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। सचिन तेंदुलकर ने जब क्रिकेट को अलविदा कहा तो सभी के मन में एक सवाल था। सवाल ये था कि सचिन ने दो रिकॉर्ड बनाए हैं उन्हें कौन तोड़ेगा? वक्त के साथ इस रेस में एक नाम सबसे आगे रहा है। वो नाम है भारत के ही विराट कोहली। कोहली अपने आदर्श सचिन के कई रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं और कई रिकॉर्ड तोड़ने की राह पर हैं। ऐसा ही एक रिकॉर्ड कोहली मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में अपने नाम कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में शुरू हो रहा है। इस बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में सभी की नजरों में एक बार फिर कोहली होंगे। कोहली ने पर्थ टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शतक जमाया था, लेकिन दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच में उनका बल्ला शांत रहा था। उम्मीद है कि कोहली एमसीजी में शतक जमाएंगे।

    यह भी पढे़ं- IND vs AUS: रोहित शर्मा को लगी चोट, टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन, Boxing Day टेस्ट मैच खेलने पर मंडराया खतरा!

    टूटेगा सचिन का रिकॉर्ड!

    विराट कोहली अगर एमसीजी में कुल 134 रन बना देते हैं तो वह महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ देंगे। दरअसल, सचिन एमसीजी पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। उनके नाम पांच टेस्ट मैचों में 449 रन हैं। कोहली इस मामले में तीसरे नंबर पर हैं। उनके नाम तीन टेस्ट मैचों में 316 रन हैं। अगर कोहली 134 रन और बना लेते हैं तो सचिन को पीछे छोड़ देंगे। इस मामले में सचिन के बाद और कोहली से पहले अजिंक्य रहाणे दूसरे नंबर पर हैं। रहाणे ने तीन टेस्ट मैचों में एमसीजी पर 369 रन बनाए हैं।

    चौथे नंबर पर वीरेंद्र सहवाग का नाम है जिन्होंने दो टेस्ट मैचों में 280 रन बनाए हैं। राहुल द्रविड़ चार टेस्ट मैचों में 263 रनों के साथ पांचवें नंबर पर हैं। सचिन ने मेलबर्न में अपना आखिरी मैच साल 2011 में खेला था। तब से इस मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज वही हैं। 

    क्या रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे कोहली?

    अब सवाल ये है कि क्या कोहली ये रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे? देखा जाए तो इस सीरीज में अभी तक कोहली के बल्ले से ज्यादा रन नहीं निकले हैं। उन्होंने मौजूदा सीरीज के तीन मैचों में कुल 126 रन ही बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 31.50 का रहा है। एडिलेड टेस्ट में कोहली ने पहली पारी में सात और दूसरी पारी में 11 रन बनाए थे। ब्रिस्बेन में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में कोहली पहली पारी में सात रन बनाकर आउट हो गए थे।

    भारत के लिए ये मैच काफी अहम है। इस मैच में जीत और हार भारत के आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का भविष्य तय करेगी। इस समय सीरीज 1-1 से बराबर है और इस मैच में जीत टीम को सीरीज में बढ़त दिला देगी।

    यह भी पढ़ें- IND vs AUS: प्रिंस और रवींद्र जडेजा की होगी छुट्टी! जानिए कैसी होगी Boxing Day टेस्ट में भारत की प्लेइंग-11