Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Women Reservation Bill का महिला खिलाड़ियों ने किया समर्थन, मैरी कॉम और मिताली राज ने कही बड़ी बात

    By Umesh KumarEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Wed, 20 Sep 2023 09:25 PM (IST)

    भारत सरकार ने लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पास करवा लिया है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज ने महिला आरक्षण बिल का समर्थन किया है। राज्यसभा सदस्य और भारत की स्टार मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम ने भी महिला आरक्षण बिल का समर्थन करते हुए कहा कि यह भारत सरकार शानदार कदम है। लोकसभा में इस भारी बहुमत से पास किया गया।

    Hero Image
    महिला आरक्षण बिल का खेल जगत ने किया समर्थन।

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारत सरकार ने लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पास करवा लिया है। इस बिल के पास होने पर खेल जगत से जुड़ी महिलाओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। सभी ने इस बिल की सराहना की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज ने महिला आरक्षण बिल का समर्थन किया है। मिताली ने पीटीआई से बात करते हुए कहा कि भारत सरकार का यह अच्छा कदम है। इससे महिलाओं की भागीदारी बढ़ेगी। साथ ही महिलाओं से जुड़े मामलों की आवाज उठाने में सहुलियत रहेगी।

    मिताली राज ने बताया अच्छा कदम

    मिताली राज ने कहा, "इस बिल से कभी फायदा होगा, लोकसभा और राज्यसभा में जो महिला प्रतिनिधित्व होंगी उससे महिला समाज से जुड़े मामलों पर फोकस ज्यादा रहेगा। उनका प्रतिनिधित्व बढ़ेगा। भारत सरकार का यह एक अच्छा कदम है। अगर ऐसे ही सरकार का साथ मिलता रहा तो जेंडर इक्वालिटी और सशक्तिकरण को बल मिलेगा।"

    एमसी मैरी कॉम ने भी दिया समर्थन

    राज्यसभा सदस्य और भारत की स्टार मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम ने भी महिला आरक्षण बिल का समर्थन करते हुए कहा कि यह भारत सरकार शानदार कदम है। कम से कम सरकार ने एक अच्छा कदम तो उठाया। इससे महिलाओं की आवाज उठाने में मदद मिलेगी।

    यह भी पढ़ें- श्रीलंका ने Asian Games 2023 के लिए पुरुष टीम का किया एलान, इस युवा गेंदबाज को सौंपी कमान

    एमसी मैरी कॉम ने कहा, "कम से कम बीजेपी सरकार ने एक सकारात्मक कदम उठाया है और हम खुश हैं। अब और अधिक महिलाएं आगे आएंगी।"

    गौरतलब हो कि लोकसभा में महिला आरक्षण बिल के पक्ष में 454 वोट पड़े। वहीं, इस बिल के विराध में मात्र 2 वोट पड़े। इस बिल को अब राज्यसभा में पेश किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- नंबर-1 ODI गेंदबाज बनने के बाद छलका Mohammed Siraj का दर्द, पिता के नाम लिखा यह भावुक पोस्ट