Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मेरा राज्‍य जल रहा है', MC Mary Kom ने हिंसा के बीच राज्‍य व केंद्र सरकार से लगाई मदद की गुहार

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Nigam
    Updated: Thu, 04 May 2023 12:38 PM (IST)

    MC Mary Kom on Manipur Violence भारत की दिग्‍गज महिला मुक्‍केबाज एमसी मैरीकॉम ने मणिपुर में हो रही हिंसा पर चिंता व्‍यक्‍त की है। एमसी मैरीकॉम ने राज्‍य और केंद्र सरकार से मणिपुर हिंसा में मदद करने की गुहार लगाई है।

    Hero Image
    MC Mary Kom is disturbed by violence in Manipur: एमसी मैरीकॉम

    नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। महान मुक्‍केबाज एमसी मैरीकॉम ने गुरुवार को केंद्र सरकार से मणिपुर में हो रही हिंसा पर नियंत्रण पाने के लिए मदद की अपील की है। आर्मी और असम राइफल्‍स को नॉर्थ ईस्‍ट के राज्‍य में स्थिति नियंत्रित करने के लिए भेजा गया, जहां बुधवार को आदिवासी आंदोलन के दौरान हिंसा भड़क गई थी। भारत की दिग्‍गज महिला बॉक्‍सर ने गुरुवार की सुबह ट्वीट किया, 'मेरा राज्‍य जल रहा है, कृपया मदद करें।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एमसी मैरीकॉम ने हिंसा के फोटो शेयर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को टैग किया। मैरीकॉम ने एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें उन्‍होंने कहा, ''मणिपुर में स्थिति से मुझे अच्‍छा महसूस नहीं हो रहा है। कल रात से स्थिति और खराब हुई है। मैं राज्‍य और केंद्र सरकार से अपील करती हूं कि स्थिति के लिए कदम उठाए ताकि राज्‍य में शांति और सुरक्षा का माहौल बना रहे।''

    बॉक्‍सर और पूर्व राज्‍यसभा सांसद मैरीकॉम ने आगे कहा, ''यह दुर्भाग्‍यपूर्ण है कि इस हिंसा में कई लोगों ने अपने परिवार के सदस्‍यों को खो दिया है। यह स्थिति जल्‍द से जल्‍द सुधरना चाहिए।'' बता दें कि एक रक्षा प्रवक्‍ता ने कहा, 'आर्मी और असम राइफल्‍स को राज्‍य पुलिस के साथ रात में भेजा गया था। फोर्स सुबह तक हिंसा को नियंत्रित करने में कामयाब रही।'

    अब तक 4,000 से ज्‍यादा लोगों को फोर्स हिंसा क्षेत्र से सुरक्षित करने में कामयाब हुई और उन्‍हें रहने की जगह दी गई है। प्रवक्‍ता ने कहा कि और लोगों को सुरक्षित स्‍थानों पर पहुंचाया जा रहा है। उन्‍होंने कहा, ''स्थिति को नियंत्रित करने के लिए फ्लैग मार्च आयोजित किया जा रहा है।''

    बता दें कि बुधवार की सुबह यह हिंसा तब हुई जब अख‍िल आदिवासी विद्यार्थी परिषद मणिपुर ने चुरचंदपुर जिला के टोरबंग क्षेत्र में अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने के लिए इंफाल घाटी में वर्चस्व रखने वाले गैर-आदिवासी मेइती की मांग का विरोध करने के लिए आदिवासी एकता मार्च निकाला।

    वरिष्‍ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस रैली में हजारों आंदोलनकारियों ने हिस्‍सा लिया और इस दौरान आदिवासी व गैर आदिवासियों के बीच झगड़ा हुआ। यह आगे चलकर अन्‍य जिलों में भी फैला।