श्रीलंका ने Asian Games 2023 के लिए पुरुष टीम का किया एलान, इस युवा गेंदबाज को सौंपी कमान
श्रीलंका ने एशियन गेम्स के लिए यंग खिलाड़ियों को टीम में जगह दी है। कप्तान अराचिगे के अलावा नुवानिदु फर्नांडो नुवान तुषारा और एशेन बंडारा के पास ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का अनुभव है। बंडारा ने श्रीलंका के लिए 6 वनडे और 5 टी-20 मैच खेले हैं। अन्य खिलाड़ियों को श्रीलंका-ए टीम में खेलने का अनुभव है। आईसीसी रैंकिंग के आधार पर श्रीलंका सीधे क्वार्टर फाइनल में पहुंचा है।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने 19वें एशियन गेम्स के लिए टीम की घोषणा कर दी। एशियन गेम्स में श्रीलंका टीम की कप्तानी हरफनमौला खिलाड़ी सहान अराचिगे करेंगे। अराचिगे ने आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था। बेहतरीन प्रदर्शन का इनाम उन्हें मिला है।
श्रीलंका ने एशियन गेम्स के लिए यंग खिलाड़ियों को टीम में जगह दी है। कप्तान अराचिगे के अलावा नुवानिदु फर्नांडो, नुवान तुषारा और एशेन बंडारा के पास ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का अनुभव है। बंडारा ने श्रीलंका के लिए 6 वनडे और 5 टी-20 मैच खेले हैं। अन्य खिलाड़ियों को श्रीलंका-ए टीम में खेलने का अनुभव है।
लंका प्रीमियर लीग में यंग खिलाड़ियों ने मचाया है धमाल
श्रीलंका ने एशियाई खेलों 2023 की टीम में लसिथ क्रूसपुले, शेवोन डेनियल और लाहिरू समराकून जैसे धाकड़ खिलाड़ी को शामिल किया है। क्रूसपुले ने लंका प्रीमियर लीग 2023 में आठ मैच में 33.14 की औसत और 139.76 की स्ट्राइक रेट से 232 रन बनाए हैं।
The Sri Lanka Cricket Selection Committee selected the following men’s squad to take part in the Asian Games 2023 to be held in Hangzhou, China, from September 23 to October 8.#AsianGames #TeamSriLanka pic.twitter.com/1Rh06R768d
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) September 19, 2023
यह भी पढ़ें- Virat Kohli ने अपने पंसदीदा गायक को किया अनफॉलो, भारत के खिलाफ किया था विवादित पोस्ट
तुषारा को भी मिली है टीम में जगह
श्रीलंका के महान तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा की तरह शानदार एक्शन रखने वाले तुषारा के लिए भी एलपीएल 2023 सीजन अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने 7 मैच में 19.27 की औसत और 14.18 की स्ट्राइक रेट से 11 विकेट लिए थे।
बता दें कि एशियन गेम्स में श्रीलंका के अलावा, भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की क्रिकेट टीमें हिस्सा लेंगे। चीन के हांगझू में इसका आयोजन किया जाएगा। आईसीसी रैंकिंग के आधार पर श्रीलंका को क्वार्टर फाइनल में जगह मिली है।
एशियन गेम्स के लिए श्रीलंका टीम:
लसिथ क्रूसपुल, शेवोन डेनियल, एशेन बंडारा, सहान अराचिगे (कप्तान), अहान विक्रमसिंघे, लाहिरु उदारा (विकेटकीपर), रविन्दु फर्नांडो, रानीथा लियानाराच्ची, नुवानिदु फर्नांडो, सचिथा जयतिलका, विजयकांत वियास्कंथ, निमेश विमुक्ति, लाहिरू समराकून, नुवान तुषारा, इसिथा विजेसुंदरा
यह भी पढ़ें- Adidas ने Team India के लिए रिलीज किया World Cup 2023 का सॉन्ग, रैपर Raftaar की धुन पर थिरके भारतीय क्रिकेटर्स
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।