Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    India Squad for WI Test: करुण नायर का कटा पत्ता, बदला गया उप-कप्तान; वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का एलान

    Updated: Thu, 25 Sep 2025 01:04 PM (IST)

    India Squad for WI Test वेस्टइंडीज के खिलाफ अगले महीने से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान हो गया है। इस सीरीज का पहला मैच 2 अक्टूबर से खेला जाना है। वहीं दूसरा टेस्ट 10 अक्टूबर को होना है। इससे पहले भारतीय टेस्ट टीम का एलान बीसीसीआई ने कर दिया है जिसमें कई बड़े-बड़े फेरबदल देखने को मिले।

    Hero Image
    IND vs WI Test 2025: भारतीय टीम का हुआ एलान

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। IND vs WI India Squad Announced: वेस्टइंडीज के खिलाफ अगले महीने से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान हो गया है। इस सीरीज का पहला मैच 2 अक्तूबर से खेला जाना है। वहीं, दूसरा टेस्ट 10 अक्टूबर को होना है। इससे पहले भारतीय टेस्ट टीम का एलान बीसीसीआई ने कर दिया है, जिसमें कई बड़े-बड़े फेरबदल देखने को मिले।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill Captain) को बनाया गया है, जबकि रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja Vice Captain) उनके डिप्टी हैं। वहीं, सीरीज के लिए अक्षर पटेल की वापसी हुई है, जो इंग्लैंड दौरे पर टीम में शामिल नहीं थे। वहीं, करुण नायर का पत्ता कट गया है। अगर बात करें श्रेयस अय्यर की तो वह इस सीरीज में सेलेक्टर नहीं किए गए, क्योंकि उन्होंने बीसीसीआई से 6 महीने का रेड बॉल क्रिकेट से लंबा ब्रेक लिया है।

    IND vs WI Test 2025: भारतीय टीम का हुआ एलान

    दरअसल, चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने वेस्टइंडीज (IND vs WI Test 2025) के खिलाफ आगामी दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टेस्ट टीम से करुण नायर (Karun Nair & Shardul Thakur Dropped) और शार्दुल ठाकुर को ड्रॉप किया गया है, जो इंग्लैंड दौरे पर टीम में शामिल थे। अभिमन्यू ईश्वरन को भी टीम में शामिल नहीं किया गया। 

    अजीत अगरकर ने बताया कि ऑलराउंडर अक्षर पटेल और टॉप ऑर्डर बैटर देवदत्त पडिक्कल की वासी हुई है। अक्षर ने आखिरी टेस्ट भारत के लिए 2024 फरवरी में खेला था, जबकि पडिक्कल ने 2024 नवंबर के महीने में टीम के लिए आखिरी टेस्ट मैच खेला था। 

    देवदत्त पडिक्कल को एन जगदीसन के साथ भारत की टीम के लिए चुना गया है, जो संभावित बैकअप विकल्प विकेटकीपर के रूप में आते हैं। ध्रुव जुरेल को विकेटकीपिंग भूमिका के लिए चुना गया है, क्योंकि ऋषभ पंत इंजरी की वजह से इस सीरीज के लिए चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे।

    IND vs WI Test: भारतीय टीम में कौन-कौन शामिल?

    बल्लेबाज- शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल

    विकेटकीपर- ध्रुव जुरैल, एन जगदीशन

    स्पिनर-कुलदीप यादव 

    बैटंग ऑलराउंडर- नितीश कुमार रेड्डी

    स्पिन ऑलराउंडर- रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल

    तेज गेंदबाज- जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

    IND vs WI India Test Squad: भारतीय टेस्ट टीम इस प्रकार

    शुभमन गिल (कप्तान), रवींद्र जड़ेजा (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, नारायण जगदीशन

    यह भी पढ़ें- India Squad for West Indies Test 2025 Live: वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टेस्ट टीम का एलान, नया उप-कप्तान बनाया गया

    यह भी पढ़ें- IND A vs AUS A: इंडिया-ए टीम का एलान, Shreyas Iyer बने कप्तान; रेड बॉल क्रिकेट से लंबे ब्रेक पर BCCI ने दिया अपडेट