Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG Playing-11: एजबेस्टन में गौतम गंभीर उठाएंगे बड़ा कदम, इस खिलाड़ी को करेंगे बाहर

    Updated: Tue, 01 Jul 2025 06:59 AM (IST)

    भारतीय क्रिकेट टीम को दूसरे मैच में जीत की सख्त जरूरत है और इसलिए एजबेस्टन में खेले जाने वाले मुकाबले में टीम इंडिया कुछ बड़े बदलाव कर सकती है। कोच गौतम गंभीर नही चाहेंगे कि उनकी टीम को लगातार दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा। गिल भी अपनी पहली जीत की तलाश में होंगे।

    Hero Image
    गौतम गंभीर और शुभमन गिल के सामने बड़ी चुनौती

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के लिए एजबेस्टन टेस्ट को जीतना बहुत जरूरी हो गया है। पहला टेस्ट मैच हारन के बाद अगर एजबेस्ट में भी टीम इंडिया को हार मिलती है तो फिर पांच मैचों की सीरीज जीतन का सपना धूमिल हो जाएगा। ऐसे में जरूरी है कि शुभमन गिल की कप्तानी वाली युवा ब्रिगेड एजबेस्टन में झंड़ा गाड़े। कोच गौतम गंभीर भी इससे वाकिफ हैं और इसलिए जीत की खातिर कोई बड़ा कदम उठाने से नहीं चूकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले मैच में भारतीय टीम की गेंदबाजी और निचले क्रम की बल्लेबाजी ने काफी निराश किया था। टॉप ऑर्डर और मिडिल ऑर्डर ने रन बनाए, लेकिन निचेल क्रम ने निराश किया जिससे टीम कभी भी उस स्कोर तक नहीं पहुंच सकी जिसकी उम्मीद की जा रही थी। जहां तक गेंदबाजों की बात है तो चौथी पारी में उनके पास बचाने को 371 रन थे जो वह बचा नहीं सके। ये दोनों विभाग भारत की चिंता हैं।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: एजबेस्टन टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने किया प्लेइंग-11 का एलान, इस गेंदबाज को नहीं मिली जगह, भारत को फायदा

    कोच लेंगे बड़ा फैसला

    भारत ने बल्लेबाजी को गहराई देने के लिए शार्दुल ठाकुर को खिलाया था जो गेंदबाजी के साथ-साथ निचले क्रम में बल्ले से भी योगदान दे सकते हैं। ठाकुर ने दोनों ही मोर्चों पर निराश किया। न ही उनका बल्ला चला और न ही गेंद। दूसरी पारी में जरूर दो गेंदों पर दो विकेट लेकर उन्होंने भारत को जीत की उम्मीद दिलाई जो पूरी नहीं हो सकी। दूसरे टेस्ट मैच में सबसे बड़ी तलवार ठाकुर पर ही लटकी है। उनका बाहर जाना तय है। अब देखना ये होगा कि उनकी जगह किसे जगह मिलती है। नीतीश कुमार रेड्डी तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर काफी प्रभावित किया था। हालांकि, वह एक गेंदबाज के तौर पर ज्यादा प्रभाव नहीं रहे थे पर बल्लेबाज के तौर पर उन्होंने जमकर वाहवाही लूटी थी।

    वहीं अगर टीम दो स्पिनरों के साथ उतरने का फैसला करती है तो फिर ठाकुर की जगह वॉशिंगटन सुंदर को मौका मिल सकता है। वैसे तो भारत के पास कुलदीप यादव हैं, लेकिन बैटिंग में गहराई देने के लिए सुंदर का पलड़ा भारी है। रवींद्र जडेजा के साथ वह स्पिन की बागडोर संभाल सकते हैं। टीम के सहायक कोच रियान टेन डोश्चे भी सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात के संकेत दिए हैं कि टीम दो स्पिनरों के साथ जा सकती है और सुंदर वो दूसरे स्पिनर हो सकते हैं।

    बुमराह नहीं तो कौन

    टीम मैनेजमेंट ने ये साफ कर दिया है कि बुमराह इस दौरे पर पूरे पांच मैच नहीं खेलेंगे। लेकिन ये भी साफ नहीं है कि वह बुमराह दूसरा मैच खेलेंगे या नहीं। सहायक कोच ने कहा है कि इस पर अभी अंतिम फैसला नहीं किया गया है। अगर बुमराह जाते हैं तो ये तय है कि उनकी जगह अर्शदीप सिंह को मौका मिलेगा। टीम मैनेजमेंट मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा को एक मैच के बाद बाहर नहीं करेगा इसलिए इन दोनों का खेलना भी तय है।

    भारत की संभावित प्लेइंग-11

    शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत, करुण नायर, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह/अर्शदीप सिंह।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG 2nd Test: एजबेस्‍टन टेस्‍ट के लिए उपलब्ध हैं बुमराह, असिस्‍टेंट कोच ने लगाई मुहर