Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG 2nd Test: एजबेस्‍टन टेस्‍ट के लिए उपलब्ध हैं बुमराह, असिस्‍टेंट कोच ने लगाई मुहर

    Updated: Mon, 30 Jun 2025 08:08 PM (IST)

    IND vs ENG 2nd Test इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम के लिए अच्‍छी खबर सामने आई। असिस्‍टेंट कोच रयान टेन डोशेट ने बताया कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सिलेक्‍शन के लिए उपलब्ध हैं। हालांकि टीम मैनेजमेंट ने 2 जुलाई से शुरू होने वाले एजबेस्टन टेस्ट में उनकी भागीदारी पर अभी तक अंतिम फैसला नहीं किया है।

    Hero Image
    बुमराह ने पहले टेस्‍ट में लिए थे 5 विकेट। इमेज- बीसीसीआई

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम के लिए अच्‍छी खबर सामने आई। असिस्‍टेंट कोच रयान टेन डोशेट ने पुष्टि की कि प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सिलेक्‍शन के लिए उपलब्ध हैं। हालांकि टीम मैनेजमेंट ने 2 जुलाई से शुरू होने वाले एजबेस्टन टेस्ट में उनकी भागीदारी पर अभी तक अंतिम फैसला नहीं किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    3 टेस्‍ट खेलेंगे बुमराह

    टेन डोशेट ने कहा, "वह खेल के लिए उपलब्ध है। हम शुरू से ही जानते हैं कि वह पांच में से केवल तीन मैच ही खेलेंगे। जाहिर है कि पिछले टेस्ट से उबरने के लिए उसके पास आठ दिन हैं। लेकिन कंडीशन, वर्कलोड और हमें लगता है कि हम अगले चार मैचों के लिए सबसे अच्छा मैनेजमेंट कैसे कर सकते हैं, इसे देखते हुए हमने इस पर कोई फैसला नहीं किया है।"

    2 जुलाई से शुरू होगा टेस्‍ट 

    बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले भारत के टेनिंग सेशन के दौरान पूरे जोश के साथ गेंदबाजी करते हुए भी देखा गया। दूसरा टेस्‍ट 2 जुलाई को हेडिंग्ले, लीड्स में शुरू होगा। इस तेज गेंदबाज के एक्शन के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं, जिससे अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह इस अहम मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में वापसी कर सकते हैं।

    टेन डोशेट ने कहा, "हम यह भी देखेंगे कि अन्य खिलाड़ियों का वर्कलोड कैसा है। इसलिए तकनीकी रूप से हां वह उपलब्ध हैं।" भारत के सहायक कोच ने जोर देकर कहा कि बुमराह पूरी तरह से फिट हैं और उन्हें चोट लगने की कोई चिंता नहीं है।

    कैसे मैनेज करते बुमराह

    टेन डोशेट ने कहा, "बुमराह खेलने के लिए तैयार है। यह इस बात पर निर्भर करता है कि हम इन चार टेस्ट मैचों का मैनेजमेंट कैसे करते हैं। इसलिए अगर हमें लगता है कि इस टेस्ट में उन्‍हें खिलाने की जरूरत है, तो हम यह निर्णय अंतिम समय में लेंगे। मैं इस बारे में बात कर रहा हूं कि पिच कैसी होगी। क्या हमें उसे लॉर्ड्स और शायद मैनचेस्टर या ओवल के लिए रोककर रखना चाहिए? तो यह इन सभी चीजों पर निर्भर करता है।"

    अगर बुमराह एजबेस्टन टेस्ट खेलते हैं और वह पांच विकेट लेने में सफल होते हैं तो वह SENA देशों में एशियाई गेंदबाज द्वारा सबसे ज़्यादा पांच विकेट लेने के मामले में पाकिस्तान के पूर्व महान गेंदबाज वसीम अकरम (11) के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। बुमराह ने अभी दक्षिण अफ़्रीका, इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में 10 बार पांच विकेट लिए हैं।

    ये भी पढ़ें: अब कोई भी कप्‍तान नहीं बन पाएगा 'कैप्टन कूल', MS Dhoni ने उठाया बड़ा कदम; जानें पूरा मामला