Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब कोई भी कप्‍तान नहीं बन पाएगा 'कैप्टन कूल', MS Dhoni ने उठाया बड़ा कदम; जानें पूरा मामला

    Updated: Mon, 30 Jun 2025 04:41 PM (IST)

    पूर्व भारतीय कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी मैदान पर काफी शांत नजर आते थे। यही कारण था कि उन्‍हें कैप्‍टन कूल के नाम से जाना जाने लगा। फैंस से लेकर मीडिया तक उन्‍हें इसी नाम से पुकारती है। हालांकि अब धोनी ने ऐसा कदम उठाया है कि जिसके बाद कोई भी कप्‍तान कैप्टन कूल नहीं बन पाएगा। आइए इसका कारण जानते हैं।

    Hero Image
    भारत के सबसे सफल कप्‍तान हैं धोनी। इमेज- बीसीसीआई, एक्‍स

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी मैदान पर काफी शांत नजर आते थे। मुकाबला चाहे जितना ही फंसा हुआ हो धोनी ठंडे दिमाग से ही फैसले लेते थे और मैच का रुख पलट देते थे। यही कारण था कि उन्‍हें कैप्‍टन कूल के नाम से जाना जाने लगा। हालांकि, अब धोनी ने ऐसा कदम उठाया है कि जिसके बाद कोई भी कप्‍तान 'कैप्टन कूल' नहीं बन पाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेडमार्क के लिए आवेदन किया

    दरअसल धोनी ने "कैप्टन कूल" नाम के ट्रेडमार्क के लिए आवेदन किया है। धोनी ने 5 जून को ट्रेडमार्क रजिस्ट्री पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन जमा किया। पूर्व भारतीय कप्तान खेल प्रशिक्षण, कोचिंग सेवाओं और प्रशिक्षण केंद्रों के लिए "कैप्टन कूल" का उपयोग करने के लिए विशेष अधिकार चाहते हैं।

    ये आ रही थी बाधा

    आवेदन को शुरू में ट्रेड मार्क्स अधिनियम की धारा 11(1) के तहत बाधा का सामना करना पड़ा। इस नाम से पहले ही एक ट्रेडमार्क रजिस्‍टर्ड था। ऐसे में नए ट्रेड मार्क से लोग भ्रमित हो सकते थे। धोनी के वकीलों ने तर्क दिया कि फैंस के सालों के उपयोग और मीडिया कवरेज के माध्यम से 'कैप्टन कूल' ने सीधे उनसे जुड़ा एक विशेष अर्थ प्राप्त कर लिया है और इस बिंदु पर जीत हासिल की।

    3 आईसीसी ट्रॉफी जीतीं

    महेंद्र सिंह धोनी की कप्‍तानी में भारतीय टीम ने आईसीसी के टीम खिताब जीते थे। 2007 में भारत ने टी20 विश्‍व कप जीता था। इसके बाद 2011 में वनडे विश्‍व कप और 2013 में चैंपियश ट्रॉफी पर कब्‍जा जमाया था। अब धोनी को कपड़ों, डिजिटल सामग्री, मर्चेंडाइज पर 'कैप्टन कूल' का उपयोग करने का मौका मिलता है।

    आईपीएल में नजर आते हैं धोनी

    धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास ले चुके हैं। हालांकि, वह आईपीएल में खेलते हुए नजर आते हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में धोनी के आंकड़ों पर नजर डालें तो उन्‍होंने 90 टेस्‍ट की 144 पारियों में 4876 रन बनाए थे। इस दौरान उन्‍होंने 6 शतक और 33 फिफ्टी भी लगाई थीं। 224 रन इस फॉर्मेट में उनका बेस्‍ट स्कोर है।

    धोनी ने अपने करियर में 350 वनडे मैच खेले। इस फॉर्मेट में उन्‍होंने 50.57 की औसत से 10773 रन बनाए। एकदिवसीय में वह 10 सेंचुरी और 73 हाफ सेंचुरी लगाए थे। 98 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में माही ने 1617 रन ठोके थे। धोनी ने आईपीएल में 278 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्‍होंने 5439 रन बनाए।

    ये भी पढ़ें: 'कभी पैसों की परवाह नहीं की', विनोद कांबली के साथी ने किया बड़ा खुलासा; बताया कौन सा ऑफर ठुकराया था