Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: एजबेस्टन टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने किया प्लेइंग-11 का एलान, इस गेंदबाज को नहीं मिली जगह, भारत को फायदा

    Updated: Mon, 30 Jun 2025 08:30 PM (IST)

    इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने सोमवार को दूसरे टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग-11 का एलान कर दिया है। इस टीम में जिस गेंदबाज को शामिल किए जाने की उम्मीद थी वो टीम में नहीं है। उस गेंदबाज के न होने से भारत को ही फायदा है। भारत की नजरें इस मैच को जीत सीरीज में वापसी पर हैं।

    Hero Image
    इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट मैच के लिए किया प्लेइंग-11 का एलान

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। हेडिंग्ले टेस्ट मैच को अपने नाम करने वाली इंग्लैंड ने दो जुलाई से एजबेस्टन में खेले जान वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग-11 का एलान कर दिया है। इस टीम को देख भारतीय खेमे ने राहत की सांस ली होगी क्योंकि 11 खिलाड़ियों में उस खूंखार गेंदबाज का नाम है नहीं है जो भारत की कम अनुभव वाले बल्लेबाजी क्रम को चुटकियों में तहस-नहस करने का दम रखता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंग्लैंड ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में पहले ही 1-0 की बढ़त ले ली है। इस दूसरा मैच जीत वह अपनी बढ़त को मजबूत कर सीरीज जीतने की दावेदारी को और मजबूत करना चाहेगी। अगर इंग्लैंड ये मैच अपने नाम कर लेती है तो फिर सीरीज जीतने के लिए उसे एक मैच ही जीतना होगा।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG 2nd Test: एजबेस्‍टन टेस्‍ट के लिए उपलब्ध हैं बुमराह, असिस्‍टेंट कोच ने लगाई मुहर

    इस गेंदबाज को नहीं मिली जगह

    दूसरे टेस्ट मैच के लिए जब इंग्लैंड ने अपनी टीम का एलान किया था तो जोफ्रा आर्चर की टीम में जगह दी थी। माना जा रहा था कि आर्चर दूसरे मैच में खेलेंगे, लेकिन सोमवार को जब इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने प्लेइंग-11 का एलान किया तो उसमें आर्चर का नाम नहीं है। टीम के एलान से कुछ देर पहले बताया गया था कि आर्चर पारिवारिक इमरजेंसी के कारण टीम को छोड़कर चले गए हैं लेकिन वह दूसरे टेस्ट मैच से पहले लौट आएंगे। ऐसे में उम्मीद था कि वह दूसरा मैच खेलेंगे जो अब खत्म हो चुकी है।

    नहीं किया बदलाव

    इंग्लैंड ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। टीम ने वही 11 खिलाड़ी चुने हैं जिन्होंने हेडिंग्ले में जीत की इबारत लिखी थी। टीम इंडिया को आर्चर के न होने से राहत है लेकिन उसके लिए इस टीम को हराना भी आसान नहीं क्योंकि ये टीम आत्मविश्वास से लबरेज है।

    इंग्लैंड की प्लेइंग-11

    बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: ईसीबी ने ट्रॉफी का नाम बदलकर किया बहुत गलत, मंसूरी अली खान पटौदी के दोस्त ने निकाली भड़ास, कहा- कवर अप करन के लिए...