Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: भारतीय टीम ने एजबेस्‍टन टेस्‍ट के लिए की अनोखी तैयारी, गेंदबाजों से कराया बल्‍लेबाजों वाला काम - Video

    Updated: Tue, 01 Jul 2025 11:43 AM (IST)

    भारत और इंग्‍लैंड के बीच बुधवार से एजबेस्‍टन में पांच मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्‍ट खेला जाएगा। शुभमन गिल के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम सीरीज में 0-1 से पिछड़ रही है और उसकी कोशिश दूसरा टेस्‍ट जीतकर सीरीज बराबर करने की होगी। भारतीय टीम ने एजबेस्‍टन टेस्‍ट के लिए अनोखी तैयारी की जिसका वीडियो बीसीसीआई ने शेयर किया है।

    Hero Image
    भारतीय टीम के गेंदबाजों ने बल्‍लेबाजी का अभ्‍यास किया (Pic Credit- BCCI Screengrab)

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत और इंग्‍लैंड के बीच बुधवार (2nd July 2025) से एजबेस्‍टन में दूसरा टेस्‍ट मैच खेला जाएगा। शुभमन गिल के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम की कोशिश एजबेस्‍टन टेस्‍ट जीतकर रिकॉर्ड्स बुक को पलटने की होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत ने कभी भी एजबेस्‍टन में टेस्‍ट मैच नहीं जीता है। उसके पास पहली बार टेस्‍ट जीतने का शानदार मौका है। भारतीय टीम ने एजबेस्‍टन टेस्‍ट के लिए अनोखी तैयारी की, जिसका वीडियो बीसीसीआई ने शेयर किया है। टीम इंडिया ने अपने गेंदबाजों को बल्‍लेबाजी का अभ्‍यास कराया।

    अकाशदीप ने क्‍या कहा

    वीडियो में नजर आया कि आकाशदीप ने बल्‍लेबाजी का अभ्‍यास किया और उन्‍होंने कैमरा पर कहा- 'देखो भाई, हम जिस पोजीशन पर बल्‍लेबाजी करने आते हैं, वो बहुत अहम हैं। हम या तो बल्‍लेबाज के साथ क्रीज पर होते हैं या फिर ऐसी स्थिति होती है, जहां मैच में कुछ नहीं बचता। मैं हमेशा अपने ऊपर दबाव लेकर खेलता हूं कि 35-40 रन बनाने हैं। कभी मैच ऐसी स्थिति में होता है, जहां हम पर जीत दिलाने की जिम्‍मेदारी होती है। हमें इन सभी का ख्‍याल रखना होता है।'

    यह भी पढ़ें: IND vs ENG Playing-11: एजबेस्टन में गौतम गंभीर उठाएंगे बड़ा कदम, इस खिलाड़ी को करेंगे बाहर

    वहीं, वीडियो में नजर आया कि जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव भी बल्‍लेबाजी का अभ्‍यास करते दिखे। बुमराह हर गेंद का विश्‍लेषण करते हुए दिखे कि यह गेंद ऊपर उठ गया, यह नीचे रह गई। कुलदीप यादव शांति से डिफेंसिव बल्‍लेबाजी करते हुए नजर आए।

    मोहम्‍मद सिराज ने क्‍या कहा

    भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्‍मद सिराज ने भी अपनी राय रखी। उन्‍होंने कहा, 'मैं बस किसी भी तरह टीम में योगदान देना चाहता हूं। गेंदबाजी के साथ-साथ अगर बल्‍लेबाजी में टीम को मेरी जरुरत पड़े, तो मुझे तैयार रहना है। टीम की जीत में योगदान देने से बहुत अच्‍छा एहसास होता है।'

    इसके अलावा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्‍णा ने कहा, 'हम बल्‍लेबाजी के अभ्‍यास में एक-दूसरे को कमियां बता रहे होते हैं। हम सिर्फ आनंद के लिए बल्‍लेबाजी नहीं करते, इसे अपनी जिम्‍मेदारी भी समझते हैं। टीम में बल्‍ले से योगदान देने से फादया ही होगा। हम एक-दूसरे को कमियां बताकर नेट्स सत्र का माहौल आनंददायी बनाए रखते हैं।'

    यह भी पढ़ें: IND vs ENG 2nd Test Pitch Report: एजबेस्टन में गेंद और बल्‍ले के बीच रोमांचक जंग, बादल भी करेंगे अठखेलियां