Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG 2nd Test Pitch Report: एजबेस्टन में गेंद और बल्‍ले के बीच रोमांचक जंग, बादल भी करेंगे अठखेलियां

    Updated: Tue, 01 Jul 2025 05:00 AM (IST)

    इंग्‍लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्‍ट में हार के बाद अब एजबेस्‍टन में भारतीय टीम दूसरे टेस्‍ट में वापसी करना चाहेगी। हालांकि इस मैदान पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड बेहद खराब है। टीम इंडिया लीड्स में अब तक कोई टेस्‍ट मैच नहीं जीता है। ऐसे में युवा कप्‍तान शुभमन गिल के पास इतिहास रचने का पूरा मौका है। आइए एजबेस्‍टन की पिच का मिजाज जानते हैं।

    Hero Image
    एजबेस्‍टन में कोई टेस्‍ट नहीं जीती भारतीय टीम। इमेज- बीसीसीआई

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। लीड्स टेस्‍ट में हार के बाद अब एजबेस्‍टन में भारतीय टीम का सामना इंग्‍लैंड से होगा। 5 मैचों की सीरीज का यह दूसरा टेस्‍ट 2 जुलाई से शुरू होगा। इस मुकाबले के लिए शुभमन गिल की कप्‍तानी वाली टीम पहले ही बर्मिंघम पहुंच चकी है। टीम इंडिया बर्मिंघम में कड़ा अभ्‍यास कर रही है। दूसरे टेस्‍ट में भारत की प्‍लेइंग 11 में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्‍लेइंग 11 में हो सकता बदलाव

    जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है तो कुलदीप यादव को अंतिम 11 में जगह दी जा सकती है। अर्शदीप सिंह और आकाशदीप में से भी कोई एक बुमराह की जगह का दावेदार है। दूसरी ओर इंग्‍लैंड की प्‍लेइंग 11 में तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को शामिल किया जा सकता है। दोनों ही कप्‍तान पिच और मौसम के हिसाब से ही अंतिम 11 का निर्णय करेंगे। ऐसे में आइए जानते हैं कि एजबेस्‍टन की पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है। साथ ही 2 जुलाई से बर्मिंघम का मौसम कैसा रहेगा।

    शुरुआत में बल्‍लेबाजों को होगी परेशानी

    टेस्ट क्रिकेट के पांच दिनों में एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड की सतह पर बल्ले और गेंद के बीच रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है। पिच मैच की शुरुआत में काफी गति और उछाल दे सकती है। जैसा इंग्‍लैंड में अक्‍सर देखने को मिलता है। टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों को तेज गेंदबाजों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली सीम मूवमेंट को संभालना चुनौतीपूर्ण लग सकता है। ड्यूक्स गेंद के इधर-उधर घूमने की संभावना है, जिससे शुरुआती विकेट मिलने की संभावना बढ़ जाती है, खासकर अगर मैदान पर बादल छाए रहें।

    5वें दिन होगी स्पिनर्स की एंट्री

    मैच के तीसरे और चौथे दिन तक आगे बढ़ने के साथ ही बल्लेबाजी की स्थिति में सुधार होने की उम्मीद है। अगर धूप निकलती तो पिच समतल हो जाएगी, जिससे वास्तविक और लगातार उछाल मिलेगा। इससे बल्लेबाजों को अपने शॉट खेलने और पार्टनरशिप करने में मदद मिलेगी। हालांकि, 5वें दिन तक स्पिनर खेल में आ सकते हैं क्योंकि सतह खराब होने लगती है। दरारें और खुरदरे पैच के कारण अस्थिर उछाल और टर्न हो सकता है।

    पहले दिन बारिश के आसार

    2 जुलाई से 5 जुलाई तक बर्मिंघम के मौसम की बात करें तो पहले दिन बारिश के आसार हैं। बीबीसी वेदर की रिपोर्ट अनुसार, पहले दिन स्थानीय समयानुसार सुबह 11 बजे (भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे) खेल शुरू होने से पहले बारिश होने की संभावना है। हालांकि, उसके बाद स्थितियों में सुधार होने की उम्मीद है। बर्मिंघम में मौसम काफी हद तक सुहाना रहने वाला है। इससे बिना किसी रुकावट के खेल हो पाएगा।